नवादा: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है. वहीं, सोमवार को बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान रजौली विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक कन्हैया कुमार ने गांव-गांव जाकर प्रधानमंत्री के कार्यों से जनता को अवगत कराया.
इस मौके पर पूर्व विधायक ने जनता को बताया कि नरेंद्र मोदी की सरकार ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का झंडा लहराने में कामयाब हुई है. अगर कश्मीर से धारा-370 नहीं हटया जाता तो कश्मीर में भारत का तिरंगा नहीं लहराता. कश्मीर भारत का मुकुट रहते हुए भी भारत के संविधान से अलग था. लेकिन अब वहां भी जनता की सहयोग से बीजेपी सरकार भारत का संविधान लागू कराने में कामयाब रही है. इसके अलावे सालों से चल रहे विवादित राम जन्मभूमि विवाद भी सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सरकार के समय में ही सुलझा दिया. साथ ही सरकार राम मंदिर का निर्माण करवाने में कामयाब रही है.
प्रवासी मजदूरों को नियमित रोजगार देने की कवायद शुरू
इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने ही कोरोना जैसी महामारी के समय में लॉकडाउन कर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में कामयाब रहे. वहीं, दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस उसके राज्य और जिले तक पहुंचाया. साथ ही अब प्रवासी मजदूरों को अब उनके जिले में ही 250 दिनों तक नियमित रोजगार देने की कवायद शुरू कर दी गई है.
जन उपयोगी योजना से लोग हो रहे हैं लाभान्वित
इसके अलवे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 170 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज की घोषणा की गई है. हरेक परिवार को 5 महीने तक मुफ्त में चावल आवंटित किए गए हैं. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सभी किसान को 2 हजार रुपये की अनुदान राशि दी गई है. वहीं, आयुष्मान भारत योजना, अटल पेंशन योजना और अटल भूजल योजना जैसे दर्जनों जन उपयोगी योजना चलाकर लोगों को लाभांवित किया जा रहा है. केंद्र सरकार के कार्यों से जनता को अवगत करवाने वाले अभियान के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.