नवादा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को हिसुआ विधानसभा क्षेत्र स्थित इंटर विद्यालय परिसर में अनिल सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, नालंदा से सांसद कौशलेंद्र कुमार, वारिसलीगंज से प्रत्याशी अरुणा देवी भी मौजूद रही. अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने लालू यादव व तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में लोग शाम होते ही घर से निकलते से डरते थे.
'हे भगवान आपको लड्डू चढ़ाएंगे'
जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे याद है. जब मैं पटना में रहता था और रांची जाना होता था, तो पावापुरी आते-आते में ही नाश्ता का समय हो जाया करता था. हजारीबाग जाते-जाते शाम और रांची पहुंचते-पहुंचते रात हो जाती थी . अगर किसी को शाम में गया से पटना जाना होता था, तो वह बजरंगबली से मनाते थे कि हे भगवान आपको लड्डू चढ़ाएंगे, जिंदा बचा लेना. वहीं उन्होंने कहा कि आजकल बाप तो बाप बेटा भी विकास की भाषा बोलने लगा है. अगर किसी ने यह सिखाई है, तो वो प्रधानमंत्री मोदी हैं.
'विपक्ष वाले कहते थे कि यह जुमला है'
उन्होंने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी जब जन-धन खाता खुलवाए थे. तब यही विपक्षी कांग्रेस-आरजेडी वाले इसे कहते थे कि यह जुमला है. लेकिन लॉकडाउन जैसी हालात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 करोड़ महिलाओं के खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर किया, ताकि उनका चूल्हा जल सके. पहले अगर किसी गरीब के घर में कोई बीमार कैंसर या अन्य रोग से ग्रसित हो जाता था, तो उसे जमीन तक बेचनी पड़ जाती थी. अब प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू किया है. जिससे अगर किसी गरीब के घर में कोई बीमार होता है, तो उसे सालाना पांच लाख रुपए तक की ईलाज देश के किसी भी अस्पताल में मुफ्त की जाती है. चीन से सटे बॉर्डर पर इतना काम किया है कि चीन में खलबली मची हुई है. अब जब चाहे तब हमारे जवान वहां पहुंच सकते हैं और दुश्मनों को मुंहतोड़ जबाव दे सकते हैं.
'नीतीश कुमार के शासनकाल में सब अंदर हैं'
जेपी नड्डा ने लालू यादव के समय के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए कहा कि आजकल जो डीजीपी बने हैं. वह उस समय सिवान के एसपी हुआ करते थे. जिस पर गोली चलवाई गई थी. इतना ही नहीं आप लोगों को याद है न डीएम जो दलित जाति से आते थे उन्हें कार से निकाल कर हत्या कर दी गई थी. उनके शासनकाल में ऐसे लोगों को संरक्षण मिलता था. अब नीतीश कुमार के शासनकाल में सब अंदर हैं. उन्होंने जनता से पूछा कि क्या ऐसी सरकार चाहते हैं. जिसमें गुंडों का राज कायम हो.
वहीं उन्होंने, अपने संबोधन के दौरान ट्रिपल तालक, धारा 370, 14 मेडिकल कॉलेज और 29 इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की बातें भी दमदार तरीके से जनता के बीच रखा. नड्डा ने एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी अनिल सिंह को जिताने के लिए लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि मुझे भीड़ देखकर पूरा विश्वास है कि इस बार भी आप अनिल जी को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा भेजेंगे.