नवादा: बिहार के नवादा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Nawada) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना जिले के रतोई मोड़ के पास की है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर जानबूझकर हत्या करने के उद्देश्य से टक्कर मारने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-Road Accident in Nawada: नवादा में तेज रफ्तार का कहर, बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 3 की मौत
इलाज के दौरान हुई मौत: बता दें कि यह घटना नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र अन्तर्गत रतोई मोड़ के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पावापुरी बीम्स रेफर कर दिया. वहीं उसकी रास्ते में हीं मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक युवक की पहचान मानपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार के रूप में की गई है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: परिजनों ने बताया कि मृतक अपने गांव से रोह बाजार बाइक से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. रास्ते में ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रैक्टर चालक के द्वारा पुराने विवाद को लेकर जानबूझकर बाइक में टक्कर मारी गई है, जिससे उसकी मौत हुई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मौत के बाद परिवार में सभी का रो रोकर बुरा हाल हुआ है.
"वह अपने गांव से रोह बाजार बाइक से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया था. रास्ते में ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक के द्वारा पुराने विवाद को लेकर जानबूझ कर बाइक में टक्कर मारी गई है, जिससे उसकी मौत हुई है." -परिजन