नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के धनपुरी गांव के पास बाइक सवार दो युवक गड्ढे में गिर गए, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया.
ग्रामीणों ने बताया कि तेज गति में गोविंदपुर की तरफ से एक बाइक आ रही थी. इस बीच धनपुरी गांव के पास बाइक सवार ने संतुलन खो दिया, जिससे वो पास में ही स्थित एक गड्ढे में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि दो बाइक सवार पांच लोग थे.
दोनों घायलों की स्थिति सामान्य
घायलों की पहचान वारसलीगंज थाना के मीरचक निवासी नीतीश कुमार और दूसरा गया जिले के सौतर निवासी मिठू कुमार के रूप में हुई है. वहींं, थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में घायल दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डाक्टरों ने दोनों घायलों की स्थिति सामान्य बताया है. इनके साथ दो अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.