नवादा: घर से दूर परदेस में रहने वाले लोग अपने परिवार के साथ छठ मनाने के लिए घर लौटने लगे हैं. खासकर नवादवासियों के लिए ये लम्हा बेहद खास है, क्योंकि वर्षों बाद उन्हें छठ में शामिल होने के लिए दिल्ली से सीधे नवादा पहुंचने का अवसर मिला है.
भले ही ऑफिस से छुट्टी हो या फिर छठ में घर आने ले लिए ट्रेन की टिकट लेना हो. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन लोग छठ में अपने घर सकुशल पहुंच जाने से काफी खुश हैं.
छठ में पहली बार दिल्ली से नवादा पहुंचे लोग
वर्षों बाद फरवरी में भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन वाया नवादा से शुरू किया गया था. लेकिन तब तक छठ बीत चुका था. लेकिन पहली बार इस ट्रेन से सफर कर छठ में सीधे नवादा पहुंचने पर लोगों में एक अलग उत्साह है. नवादवासियों ने कहा कि अपने गांव में परिवार वालों के साथ छठ मनाने का एक अलग ही आनंद है. तभी हम लोग तमाम परेशानियों को दरकिनार कर अपने घर किसी न किसी तरह पहुंचत ही जाते हैं.
छठ के लिए घर लौटे लोग
वारसलीगंज के रहने वाले अभय कुमार ने कहा कि हमें काफी खुशी मिल रही है कि हमलोग अपने घर छठ के लिए पहुंच चुके हैं. ट्रेन नवादा स्टेशन पर रुकी थी. हम लोगों को अच्छा लग रहा है. अभय कुमार ने कहा कि आगे भी ऐसी ही सुविधा नवादावासियों को मिलती रहे. उसी में हम लोगों की खुशी है. वहीं, नूतन देवी ने कहा कि छठ पूजा के लिए ट्रेन से सीधे नवादा आई हूं. बहुत खुशी मिल रही है सफर भी अच्छा रहा है.
धर्मवीर कुमार ने कहा कि मैं नई दिल्ली से आ रहा हूं और हर बार छठ मनाने के लिए अपने घर आता हूं. पूरे परिवार सहित अपने गांव-घर पहुंच चुका हूं. कुणाल ने कहा कि छठ हमारा त्योहार है. हमारे लिए इससे बड़ी और खुशी क्या हो सकती है.