ETV Bharat / state

पहली बार परदेस से छठ मनाने घर पहुंचे लोग, कहा- डायरेक्ट ट्रेन से मिली बहुत राहत - छठ में अपने घर सकुशल पहुंच जाने से काफी खुश

ऑफिस से छुट्टी हो या फिर छठ में घर आने ले लिए ट्रेन का टिकट लेना हो. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन लोग छठ में अपने घर सकुशल पहुंच जाने से काफी खुश हैं.

ट्रेन
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 8:04 AM IST

नवादा: घर से दूर परदेस में रहने वाले लोग अपने परिवार के साथ छठ मनाने के लिए घर लौटने लगे हैं. खासकर नवादवासियों के लिए ये लम्हा बेहद खास है, क्योंकि वर्षों बाद उन्हें छठ में शामिल होने के लिए दिल्ली से सीधे नवादा पहुंचने का अवसर मिला है.

भले ही ऑफिस से छुट्टी हो या फिर छठ में घर आने ले लिए ट्रेन की टिकट लेना हो. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन लोग छठ में अपने घर सकुशल पहुंच जाने से काफी खुश हैं.

nawada
यात्री

छठ में पहली बार दिल्ली से नवादा पहुंचे लोग
वर्षों बाद फरवरी में भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन वाया नवादा से शुरू किया गया था. लेकिन तब तक छठ बीत चुका था. लेकिन पहली बार इस ट्रेन से सफर कर छठ में सीधे नवादा पहुंचने पर लोगों में एक अलग उत्साह है. नवादवासियों ने कहा कि अपने गांव में परिवार वालों के साथ छठ मनाने का एक अलग ही आनंद है. तभी हम लोग तमाम परेशानियों को दरकिनार कर अपने घर किसी न किसी तरह पहुंचत ही जाते हैं.

परदेश से छठ में शामिल होने घर पहुंचे नवादवासी

छठ के लिए घर लौटे लोग
वारसलीगंज के रहने वाले अभय कुमार ने कहा कि हमें काफी खुशी मिल रही है कि हमलोग अपने घर छठ के लिए पहुंच चुके हैं. ट्रेन नवादा स्टेशन पर रुकी थी. हम लोगों को अच्छा लग रहा है. अभय कुमार ने कहा कि आगे भी ऐसी ही सुविधा नवादावासियों को मिलती रहे. उसी में हम लोगों की खुशी है. वहीं, नूतन देवी ने कहा कि छठ पूजा के लिए ट्रेन से सीधे नवादा आई हूं. बहुत खुशी मिल रही है सफर भी अच्छा रहा है.

nawada
यात्री

धर्मवीर कुमार ने कहा कि मैं नई दिल्ली से आ रहा हूं और हर बार छठ मनाने के लिए अपने घर आता हूं. पूरे परिवार सहित अपने गांव-घर पहुंच चुका हूं. कुणाल ने कहा कि छठ हमारा त्योहार है. हमारे लिए इससे बड़ी और खुशी क्या हो सकती है.

नवादा: घर से दूर परदेस में रहने वाले लोग अपने परिवार के साथ छठ मनाने के लिए घर लौटने लगे हैं. खासकर नवादवासियों के लिए ये लम्हा बेहद खास है, क्योंकि वर्षों बाद उन्हें छठ में शामिल होने के लिए दिल्ली से सीधे नवादा पहुंचने का अवसर मिला है.

भले ही ऑफिस से छुट्टी हो या फिर छठ में घर आने ले लिए ट्रेन की टिकट लेना हो. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन लोग छठ में अपने घर सकुशल पहुंच जाने से काफी खुश हैं.

nawada
यात्री

छठ में पहली बार दिल्ली से नवादा पहुंचे लोग
वर्षों बाद फरवरी में भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन वाया नवादा से शुरू किया गया था. लेकिन तब तक छठ बीत चुका था. लेकिन पहली बार इस ट्रेन से सफर कर छठ में सीधे नवादा पहुंचने पर लोगों में एक अलग उत्साह है. नवादवासियों ने कहा कि अपने गांव में परिवार वालों के साथ छठ मनाने का एक अलग ही आनंद है. तभी हम लोग तमाम परेशानियों को दरकिनार कर अपने घर किसी न किसी तरह पहुंचत ही जाते हैं.

परदेश से छठ में शामिल होने घर पहुंचे नवादवासी

छठ के लिए घर लौटे लोग
वारसलीगंज के रहने वाले अभय कुमार ने कहा कि हमें काफी खुशी मिल रही है कि हमलोग अपने घर छठ के लिए पहुंच चुके हैं. ट्रेन नवादा स्टेशन पर रुकी थी. हम लोगों को अच्छा लग रहा है. अभय कुमार ने कहा कि आगे भी ऐसी ही सुविधा नवादावासियों को मिलती रहे. उसी में हम लोगों की खुशी है. वहीं, नूतन देवी ने कहा कि छठ पूजा के लिए ट्रेन से सीधे नवादा आई हूं. बहुत खुशी मिल रही है सफर भी अच्छा रहा है.

nawada
यात्री

धर्मवीर कुमार ने कहा कि मैं नई दिल्ली से आ रहा हूं और हर बार छठ मनाने के लिए अपने घर आता हूं. पूरे परिवार सहित अपने गांव-घर पहुंच चुका हूं. कुणाल ने कहा कि छठ हमारा त्योहार है. हमारे लिए इससे बड़ी और खुशी क्या हो सकती है.

Intro:नवादा। अपने घर से दूर परदेश में रहनेवाले लोग अपने परिवार के साथ छठ मनाने के लिए घर लौटने लगे हैं। खासकर नवादवासियों के लिए ये लम्हें बेहद खास है क्योंकि वर्षों बाद उन्हें छठ में शामिल होने के लिए दिल्ली से सीधे नवादा पहुंचने का अवसर मिला है। भलेहि ऑफिस से छुट्टी या फिर छठ में घर आने ले लिए ट्रेन की टिकट लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा हो लेकिन छठ में अपने घर सकुशल पहुंच आ जाने से काफी खुश हैं।

बाइट-

वर्षों बाद फरवरी में भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन भाया नवादा से शुरू हुई थी लेकिन तब तक छठ बीत चुका था लेकिन पहलीबार इस ट्रेन से सफ़र कर छठ में सीधे नवादा पहुंचने लोगों में एक अलग उत्साह है

बाइट-

अपने गांव में परिवार वालों के साथ छठ मनाने का एक अलग ही आनंद है तभी तो लोग तमाम परेशानियों को दरकिनार कर अपने घर किसी न किसी तरह पहुंचते ही जाते हैं।


क्या कहते हैं छठ के लिए घर लौटे लोग


वारसलीगंज के रहनेवाले अभय कुमार का कहना है, हमें काफी खुशी मिल रही है कि हमलोग अपने घर छठ के लिए पहुंच चुके हैं। ट्रेन यहां पर रुकी है हमलोग को अच्छा लग रहा है आगे भी ऐसी ही सुविधा नवादावासियों को मिलता रहे। उसी में हमलोगों की खुशी है।

नूतन देवी का कहना है कि, छठ पूजा के लिए ट्रेन से सीधे नवादा आई हूँ बहुत खुशी मिल रही है सफ़र भी अच्छा रहा।

धर्मवीर कुमार का कहना है कि, मैं नई दिल्ली से आ रहा हूँ और हर बार छठ मनाने के लिए छठ में अपने घर आता हूँ। पूरे परिवार सही सलामत अपने गांव , अपने घर पहुंच चुका हूँ।

कुणाल का कहना है, छठ हमारी त्योहार है। हमारे लिए इससे बड़ी और खुशी क्या हो सकती है।


छठ में पहलीबार नई दिल्ली से नवादा पहुंचे लोग

वर्षों बाद फरवरी में भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन भाया नवादा से शुरू हुई थी लेकिन तब तक छठ बीत चुका था लेकिन पहलीबार इस ट्रेन से सफ़र कर छठ में सीधे नवादा पहुंचने लोगों में एक अलग उत्साह है






Body:म



Conclusion:
Last Updated : Oct 31, 2019, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.