पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. एस सिद्धार्थ फिलहाल फ्लाइंग लाइसेंस लेने के कारण चर्चा में बने हुए हैं. बिहार के इकलौते आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने पायलट का लाइसेंस लिया है. सिद्धार्थ ने बिहार सरकार के वित्त और कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव जैसे महत्वपूर्ण के पद पर होते हुए पायलट की ट्रेनिंग ली है. 12 अप्रैल को सिद्धार्थ को फ्लाइंग लाइसेंस मिला है.
ये भी पढ़ें: Gaya News : CM नीतीश के इस IAS की सादगी देख रह जाएंगे दंग, तस्वीरें VIRAL
एस सिद्धार्थ को फ्लाइंग लाइसेंस मिला: पिछले दिनों मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ तब अचानक सुर्खियों में आ गए, जब चाय पीते और ठेला पर गोलगप्पा खाते उनकी तस्वीर वायरल हुई थी. उससे पहले सब्जी खरीदते हुए भी तस्वीर वायरल हो चुकी है. रिक्शा से आते जाते हुए सिद्धार्थ की तस्वीर भी चर्चा में रही है. वहीं अब पायलट लाइसेंस लेने के कारण चर्चा में हैं. सिद्धार्थ के अनुसार पायलट बनने का सपना बचपन से रहा है, जो अब पूरा हो गया है.
कौन हैं आईएएस एस सिद्धार्थ?: डॉ. एस सिद्धार्थ बिहार कैडर के 1991 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. वित्त विभाग और कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ आईआईटियन हैं. दिल्ली आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. बिहार सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों में रह चुके हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री के सबसे करीबी अधिकारियों में से एक माने जाते हैं. सिद्धार्थ की पत्नी विजयालक्ष्मी भी आईएएस अधिकारी हैं. वह अभी भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं. एस सिद्धार्थ आम लोगों के बीच जाकर सरकार की योजनाओं का फीडबैक भी लेते रहते हैं. इसलिए कई मौकों पर बिना तामझाम के आम पब्लिक की तरह दिख जाते हैं.