नवादा: बीडीओ राजमिति पासवान और सीओ रजनी कुमारी ने शेखपुरा, नरहट, चांदनी चौक बाजार में घूम-घूम कर लोगोें से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. अधिकारियों ने शाम सात बजे तक सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें...स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ी सख्ती से कर रहे कोरोना गाइडलाइन का पालन, परफॉर्मेंस पर असर
कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
बीडीओ ने दुकानदारों को बताया कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. लिहाजा पहले की तरह ही इस बार और तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इसलिए सावधानी ही बचाव है. बीडीओ ने शेखपुरा बाजार में भीड़ को देखते हुए सब्जी मंडी को उर्दू मध्य विद्यालय के प्रांगण में अपील की.
ये भी पढ़ें...बेतिया: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिलावासियों से की अपील- कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
'रविवार से अगले आदेश तक सब्जी मंडी, ठेला दुकान उर्दू मध्य विद्यालय के प्रांगण में लगाए जाएंगे. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. राजमिति पासवान, बीडीओ