नवादा: कोटा पास प्रकरण में नवादा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी अन्नू कुमार निलंबित कर दिए गए थे. इसके विरोध में बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के जिला इकाई के सदस्यों ने केंद्रीय कार्यकारिणी की अपील पर अपनी एकजुटता दिखाई और काला बिल्ला लगाकर काम करने का फैसला किया. जिले में कुल 19 बासा के पदाधिकारी हैं जिनमें से 7 नियमित और 12 प्रोबेशन पर हैं. इन सभी ने 3 मई तक काला बिल्ला लगाकर काम करने का फैसला लिया है.
निलंबन वापस लेने की मांग
बासा जिला इकाई के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हमनेे अन्नू कुमार के निलंबन के विरोध में काला बिल्ला लगाकर काम करना तय किया है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द उनका निलंबन वापस लिया जाए. हम सभी एसडीओ अन्नू कुमार के निलंबन से काफी मर्माहत हैं.
कोटा पास प्रकरण मामले में हुआ था निलंबन
बता दें कि नवादा के हिसुआ विधानसभा के बीजेपी विधायक अनिल सिंह को कोटा से अपनी बेटी को लाने के लिए अंतरराज्यीय पास जारी किया गया था. एसडीओ अन्नू कुमार ने उन्हें पास दिया था. इसके बाद से मामले में काफी राजनीति देखने को मिली. पास जारी करने के आरोप में ही एसडीओ को 21 अप्रैल को सस्पेंड कर दिया गया था.