ETV Bharat / state

लॉकडाउन: भूखे लोगों का सहारा बना बरनवाल सेवा समिति, घर-घर पहुंचा रहे खाद्य सामग्री - बरनवाल सेवा समिति ने बांटी राहत सामग्री

लॉकडाउन के दौरान भूखे लोगों के लिए सहारा बन रहे हैं बरनवाल सेवा समिति. इस समिति की ओर से जरूरतमंदों के घर खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है.

nawada
nawada
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:47 AM IST

नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से गरीब भुखमरी के हालात में जीवन-यापन कर रहे हैं. लेकिन मानवता की मिसाल अभी खत्म नहीं हुई है. ऐसे ही भूखे और जरूरतमंद लोगों तक बरनवाल सेवा समिति की ओर से खाद्य सामग्री वितरण किया गया.

nawada
मनोज कुमार, अध्यक्ष, बरनवाल सेवा समिति

करीब 150 घरों में नहीं है राशन
जहां इस समिति के द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण के किया गया, उस गांव में करीब 150 घर हैं. जिसकी आबादी 600-700 है. इनके राशन कार्ड भी नहीं बने हैं. सदर प्रखंड स्थित पिपराचक लूटन बिगहा की जहां सैकडों परिवार दाने-दाने को मोहताज हो रहे थे. तभी उनकी इस परेशानी को देखते हुए बरनवाल सेवा समिति के सदस्यों ने लोगों के घर-घर जाकर खाद्य सामग्रियों का वितरण किया है.

nawada
राशन सामग्री बांटते बरनवाल सेवा समिति के लोग
'उद्देश्य एक भी व्यक्ति भूखा ना रहे'
मनोझ झा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना जैसे महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगने के बाद इनकी हालत काफी खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि समिति को इसकी सूचना मिली तो अपने सभी बरनवाल बंधुओं के सहयोग से बेसहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया. हम सभी का उद्देश्य है एक भी व्यक्ति भूखा ना रहे.

नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से गरीब भुखमरी के हालात में जीवन-यापन कर रहे हैं. लेकिन मानवता की मिसाल अभी खत्म नहीं हुई है. ऐसे ही भूखे और जरूरतमंद लोगों तक बरनवाल सेवा समिति की ओर से खाद्य सामग्री वितरण किया गया.

nawada
मनोज कुमार, अध्यक्ष, बरनवाल सेवा समिति

करीब 150 घरों में नहीं है राशन
जहां इस समिति के द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण के किया गया, उस गांव में करीब 150 घर हैं. जिसकी आबादी 600-700 है. इनके राशन कार्ड भी नहीं बने हैं. सदर प्रखंड स्थित पिपराचक लूटन बिगहा की जहां सैकडों परिवार दाने-दाने को मोहताज हो रहे थे. तभी उनकी इस परेशानी को देखते हुए बरनवाल सेवा समिति के सदस्यों ने लोगों के घर-घर जाकर खाद्य सामग्रियों का वितरण किया है.

nawada
राशन सामग्री बांटते बरनवाल सेवा समिति के लोग
'उद्देश्य एक भी व्यक्ति भूखा ना रहे'
मनोझ झा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना जैसे महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगने के बाद इनकी हालत काफी खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि समिति को इसकी सूचना मिली तो अपने सभी बरनवाल बंधुओं के सहयोग से बेसहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया. हम सभी का उद्देश्य है एक भी व्यक्ति भूखा ना रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.