नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से गरीब भुखमरी के हालात में जीवन-यापन कर रहे हैं. लेकिन मानवता की मिसाल अभी खत्म नहीं हुई है. ऐसे ही भूखे और जरूरतमंद लोगों तक बरनवाल सेवा समिति की ओर से खाद्य सामग्री वितरण किया गया.
![nawada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-naw-01-barnwalsewasamitidistributeditemsamongrationdeprivedpeople-pkg-7204999_15042020234505_1504f_1586974505_166.jpg)
करीब 150 घरों में नहीं है राशन
जहां इस समिति के द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण के किया गया, उस गांव में करीब 150 घर हैं. जिसकी आबादी 600-700 है. इनके राशन कार्ड भी नहीं बने हैं. सदर प्रखंड स्थित पिपराचक लूटन बिगहा की जहां सैकडों परिवार दाने-दाने को मोहताज हो रहे थे. तभी उनकी इस परेशानी को देखते हुए बरनवाल सेवा समिति के सदस्यों ने लोगों के घर-घर जाकर खाद्य सामग्रियों का वितरण किया है.
![nawada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-naw-01-barnwalsewasamitidistributeditemsamongrationdeprivedpeople-pkg-7204999_15042020234505_1504f_1586974505_311.jpg)