नवादा: अकबरपुर प्रखंड अन्तर्गत पचरुखी मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत कैशियर ने गुरुवार की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस घटना के बाद पुलिस ने उनका शव किराए के मकान के कमरे से बरामद कर जांच में जुट गई है.
अकबरपुर पचरुखी स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत सुमित चन्दन अकबरपुर के पिरौटा निवासी धर्मेंद्र सिंह के नवनिर्मित मकान पांति ग्राम में रह रहा था. मृतक किराएदार के रूप में रहता था. जिसने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया.
ये भी पढ़ें: बिहार कैडर के 20 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन
जानकारी के मुताबिक मृतक ने अपने मां बाप के नाम एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है. पुलिस इस बात की जानकारी को अभी गुप्त रख रही है. आत्महत्या के कारणों का पता सुसाइड पत्र से हो सकता है . बहरहाल, मामला संदिग्ध बना हुआ है . इधर पुलिस प्रशासन जांच में जुटी है.