नवादा: जिले के फतेहपुर गांव के सामुदायिक भवन में आजाद समाज पार्टी ने एक बैठक का आयोजन किया. यह बैठक अरुण कुमार दास के अध्यक्षता में संगठन विस्तार के लिए की गई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी सह प्रवक्ता सैयद मसिउदीन उपस्थित हुए. इसके साथ ही इस बैठक में पार्टी विस्तार पर चर्चा की गई.
संस्थापक चंद्रशेखर आजाद का आभार
इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी मसिउदीन ने कहा कि आज समय की मांग है कि बढ़ती हुई दलित पिछड़े अल्पसंख्यक पर अत्याचार के खिलाफ देश में अलग दिशा देने की आवश्यकता है. उन्होंने पार्टी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को धन्यवाद करते हुए कहा कि आज किसी में दम है तो, भाई चंद्रशेखर में जो देश के प्रधानमंत्री से भी आंख में आंख डालकर बात कर सकता है. वे सबके न्याय के लिए बात करते हैं. इस दौरान कई वक्ताओं ने भी बैठक को संबोधित किया.
कई लोग रहे उपस्थित
इस संगठन को विस्तार करते हुए महेश राम को प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. वहीं उपाध्यक्ष के लिए छोटेलाल राम को जिम्मेवारी दी गई. इस दौरान भीम आर्मी के अध्यक्ष के रूप में शशि भूषण कुमार चौधरी, प्रखंड सचिव अशोक राजवंशी, प्रखंड प्रभारी सुनील कुमार, चौधरी रवि कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष अरुण कुमार दास, फतेहपुर पंचायत अध्यक्ष मिथिलेश राजवंशी को बनाया गया. इस बैठक में राजबलभ पासवान प्रदेश सचिव, धर्मेन्द्र राजबासी, चंदन कुमार चौधरी, निशांत चौधरी, रामचन्द्र राम ,शिवबालक दास, श्री दास आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.