नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जारी हैं. इसी क्रम में स्वीप गतिविधि अंतर्गत न्यूनतम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को नुक्कड़ नाटक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसे एक भी मतदाता छूटे ना का स्लोगन दिया गया. डीडीसी वैभव कुमार चौधरी ने समाहरणालय परिसर से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जागरूकता अभियान शुरू
यह दल उन जगहों पर लोगों को जागरूक करेगा जहां पर पिछले मतदान में वोट कम पढ़े थे. इस मौके पर डीडीसी ने बताया कि पिछले लोकसभा और विधानसभा में कम मतदान हुए उन जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. पिछड़े गांव में जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने अधिकार को समझे और आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग करें.
18 अक्टूबर को पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का शंखनाद हो चुका है और प्रथम चरण में 28 तारीख को नवादा जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. इसकी सूचना भी 1 अक्टूबर को जारी हो जाएगी. साथी नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2020 तय की गई है.