नवादा: ग्रामीणों के हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिये सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. इस क्रम में पुलिस ने करीब पन्द्रह महिला और पुरूष को हमले के आरोप में हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- शनिवार से पटना के 16 अस्पतालों में लगेगा कोरोना का टीका, NMCH में रखी जाएगी वैक्सीन
पुलिस पर हमला
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि सोमवार की रात कांड संख्या 12/18 मारपीट के फरार आरोपी मंटू यादव के घर पर होने की गुप्त सूचना मिली थी. आरोपी को गिरफ्तार कर वापस लौटने के क्रम में अभियुक्त को छुड़ाने के उद्देश्य से परिजनों ने चोर- चोर का शोर मचाना आरंभ कर दिया. शोर सुन ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और पुलिस बल पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी गयी.
कई पुलिसकर्मी घायल
इस क्रम में पत्थर लगने से प्रशिक्षु एसपी सह थानाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश का सर फट गया जबकि मुन्ना वर्मा और राजू कुमार के साथ सरिता कुमारी को चोटें आई हैं .
इस क्रम में त्वरित कार्रवाई कर महिला- पुरूष समेत पन्द्रह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार मंटू यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.