ETV Bharat / state

नवादा : बजरंग दल के जिला संयोजक के भाई पर हमला, दोषियों पर कार्रवाई की मांग - विश्व हिंदू परिषद

जिले के गोला रोड हाट पर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में विहिप और बजरंग दल की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 11:35 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 6:57 AM IST

नवादा : जिले में बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन भगत के भाई श्रवण भगत पर हुए जानलेवा हमले की घटना को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने काफी गंभीरता से लिया है. मंगलवार को इस घटना को लेकर विहिप और बजरंग दल की सयुंक्त बैठक हुई. जिसमें प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई.

सफेदपोश नेताओं की है संलिप्तता
इस बैठक में श्रवण भगत पर हुए हमले पर सवाल खड़ा करते हुए कैलाश विश्वकर्मा ने पुलिस पर जानबूझकर प्राथमिकी को कमजोड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 307 की प्राथमिकी को 308 में तब्दील कर दिया गया. पुलिस और प्रशासन द्वारा अपराधियों को बचाने की साजिश की जा रही है. जिसे विहिप और बजरंग दल कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि घटना में कई सफेदपोश नेताओं की संलिप्तता है. जिन्हें प्रशासन द्वारा बचाने की कोशिश की जा रही है.

nawada
विहिप और बजरंग दल ने की संयुक्त बैठक

गंभीर रूप से हो गए थे घायल
गौरतलब है कि सोमवार की शाम नवादा-गया रोड स्थित साईं मंदिर के पास श्रवण भगत पर बाइक से ठोकर लग जाने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए उनके साथ जमकर मारपीट की थी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका सिर भी फट गया था. जिसके बाद बजरंग दल ने उन्हें थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने और उसकी एक कॉपी बजरंग दल कार्यालय में जमा करने की सलाह दी थी.

बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला समरसता प्रमुख जितेंद्र प्रताप जीतू, बजरंग दल के जिला संयोजक विनय भाई ठाकरे, विहिप के नगर अध्यक्ष सुबोध लाल, बजरंग दल के संयोजक चंदन भगत, नगर सह संयोजक दीपू कुमार, गौतम साहू, वीरेंद्र तिवारी, राजा बजरंगी, गौतम कुमार, आशीष बाबा, रितेश कुमार व सत्या बजरंगी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

नवादा : जिले में बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन भगत के भाई श्रवण भगत पर हुए जानलेवा हमले की घटना को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने काफी गंभीरता से लिया है. मंगलवार को इस घटना को लेकर विहिप और बजरंग दल की सयुंक्त बैठक हुई. जिसमें प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई.

सफेदपोश नेताओं की है संलिप्तता
इस बैठक में श्रवण भगत पर हुए हमले पर सवाल खड़ा करते हुए कैलाश विश्वकर्मा ने पुलिस पर जानबूझकर प्राथमिकी को कमजोड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 307 की प्राथमिकी को 308 में तब्दील कर दिया गया. पुलिस और प्रशासन द्वारा अपराधियों को बचाने की साजिश की जा रही है. जिसे विहिप और बजरंग दल कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि घटना में कई सफेदपोश नेताओं की संलिप्तता है. जिन्हें प्रशासन द्वारा बचाने की कोशिश की जा रही है.

nawada
विहिप और बजरंग दल ने की संयुक्त बैठक

गंभीर रूप से हो गए थे घायल
गौरतलब है कि सोमवार की शाम नवादा-गया रोड स्थित साईं मंदिर के पास श्रवण भगत पर बाइक से ठोकर लग जाने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए उनके साथ जमकर मारपीट की थी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका सिर भी फट गया था. जिसके बाद बजरंग दल ने उन्हें थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने और उसकी एक कॉपी बजरंग दल कार्यालय में जमा करने की सलाह दी थी.

बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला समरसता प्रमुख जितेंद्र प्रताप जीतू, बजरंग दल के जिला संयोजक विनय भाई ठाकरे, विहिप के नगर अध्यक्ष सुबोध लाल, बजरंग दल के संयोजक चंदन भगत, नगर सह संयोजक दीपू कुमार, गौतम साहू, वीरेंद्र तिवारी, राजा बजरंगी, गौतम कुमार, आशीष बाबा, रितेश कुमार व सत्या बजरंगी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Last Updated : Jun 10, 2020, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.