नवादा: कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की. इसके बाद दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूर जहां-तहां कैद हो गए हैं. उनके सामने खाने-रहने की बड़ी समस्या पैदा हो गई है. ऐसे में मजदूर पैदल ही अपने घरों की ओर रवाना होने लगे हैं.
एएसपी अभियान कुमार आलोक ने नवादा में दूसरे राज्यों से पैदल आ रहे मजदूरों के खाने और घर पहुंचने के लिए वाहन का इंतजाम करने का बीड़ा उठाया है. रविवार को उन्होंने झारखंड से भागलपुर आ रहे बिहारी मजदूरों की मदद की. एसपी ने पहले मजदूरों को खाना खिलाया. उसके बाद उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए गाड़ी का भी इंतजाम किया.
जिला प्रशासन ने की मदद
जिला प्रशासन की मदद से मजदूर काफी खुश नजर आए. उन्होंने इसके लिए पुलिस जवानों का धन्यवाद किया. मौके पर मौजूद मजदूर ने बताया कि नवादा जिला प्रशासन की ओर से पहले उन्हें खाना-पीना खिलाया गया और फिर उनकी मेडिकल जांच कराई गई. इसके बाद उनके घर तक पहुंचने के लिए गाड़ी बुक किया गया.
एसडीएम से सहमति लेकर भेजे गये घर
वहीं, एएसपी अभियान कुमार आलोक ने बताया कि जिला प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली कि कुछ लोग झारखण्ड से भागलपुर पैदल जा रहे हैं तो प्रशासन हरकत में आया. पहले उन्हें रोककर खाना खिलाया गया और फिर एसडीएम से स्वीकृति लेकर उन्हें घर तक पहुचाने की व्यवस्था की गई.