नवादा : बिहार के नवादा व्यवहार न्यायालय परिसर में रविवार की शाम एक अधेड़ की मौत (Accused Arrested In Liquor Case Died In Nawada) हो गई. जिसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. मृतक गोरे मांझी जिले के शाहपुर ओपी (Shahpur OP) क्षेत्र के शाहपुर का रहने वाला था. बताया जाता है उसे नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था और शराब की वजह से ही उसकी मौत हुई है.
ये भी पढ़ेंः नवादा में पिता की हत्या मामले में कोर्ट ने पुत्र को सुनायी आजीवन कारावास की सजा
व्यक्ति की कोर्ट में पेशी के दौरान मौत: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी गौरव मंगला समेत कई पुलिस पदाधिकारी न्यायालय पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि शाहपुर ओपी की पुलिस ने दो भाइयों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया था. मेडिकल जांच में दोनों के शरीर में अल्कोहल की मात्रा पाई गई थी. जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को पेशी के लिए न्यायालय लाया गया. जहां परिसर में ही एक शख्स गोरे ने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि शराब पीने से शख्स की मौत हुई है.
'जिले के शाहपुर ओपी से दो भाइयों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था. मेडिकल जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टी हुई थी. अब अचानक एक की मौत हो गई है, जिसकी जांच चल रही है, वैसे इस व्यक्ति की मौत शराब पीने से ही हुई है'- गौरव मंगला,एसपी
वहीं, सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि व्यक्ति के शराब पीने की पुष्टि हुई थी, ये मौत अचानक हुई है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. मेडिकल बोर्ड गठन कर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई है. पुलिस पूरी तरह से कार्रवाई में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP