नवादा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के विजय बाजार स्थित कृष्णा केक पैलेस दुकान में भीषण आग लग गई. जहां आग में लगभग 10 लाख के नुकसान होने की बात कही जा रही है.
दुकान में सारा सामान जलकर खाक
दुकान संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि देर शाम वे दुकान बंद करके घर चले गए थे. सुबह अचानक उन्हें जानकारी मिली कि दुकान में आग लग गई है. ऐसे में जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है.
दुकानदार ने की मुआवजे की मांग
मौके पर दमकल आग बुझाने पहुंचा, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुक था. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. वहीं, दुकानदार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.