नवादा: इंटरमीडिएट की परीक्षा में निष्कासित होने की खबर के बावजूद छात्र नकल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, ऐसे परीक्षार्थियों पर प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. परीक्षा के चौथे दिन 22 छात्रों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.
इस बाबत डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में संचालित हो रही है. जिसमें जिले के वारिसलीगंज एसकेबीके साहू इंटर विद्यालय से पांच छात्र , नेशनल इंटर स्कूल माफी से सात छात्र निष्कासित हुए. वहीं, मानस भारती एजुकेशनल कॉम्लेक्स गोनावां से पांच छात्र और जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सहजपुरा कादिरगंज से पांच को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: खाद्य तेलों की कीमत आसमान पर, दुकानदारों के साथ आम लोगों की भी बढ़ी परेशानी
वहीं. उन्होंने बताया कि इंटर परीक्षा के पांचवे दिन दोनों पालियों में कुल 443 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.