नवादा: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. वहीं, राजेंद्र नगर मोहल्ला में कोरोना से दो लोगों की मौत के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम यशपाल मीणा और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस टीम के साथ राजेंद्र नगर मोहल्ले का जायजा लिया.
बता दें मोहल्ले का जायजा लेने के दौरान डीएम ने पूरे मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करने का आदेश दिया. वहीं, मोहल्ले के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को बंद करते हुए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया. साथ ही कंटेनमेंट जोन के लोगों से घरों में रहने की अपील की.
डोर टू डोर स्क्रीनिंग के आदेश
इसके अलावे डीएम के निर्देश पर नवादा सिविल सर्जन ने डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर संदिग्ध की पहचान का आदेश दिया है. साथ ही मोहल्ले को सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया गया. वहीं, इलाके के लोगों से अपील की गई कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह जांच के लिए सदर अस्पताल जरूर जाएं. ऐसा करने पर ही कोरोना को हराया जा सकता है.