नवादाः उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान कार से 10 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान कार में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कार भी जब्त की गई है.
नवादा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल नवादा थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम झारखंड की ओर से आ रहे वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक कार में शराब बरामद हुई. जानकारी के अनुसार शराब को पटना में खपाने की योजना थी.
शराब के साथ दो गिरफ्तार
जांच टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के एसआई श्याम टुडू ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह के निर्देशानुसार रोजाना वाहनों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को 10 कार्टन शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार और शैलेंद्र सिंह के पुत्र नीतीश कुमार शामिल है. दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.