ETV Bharat / state

नवादाः लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 18 दुकानें सील

नवादा के एक ही बाजार के 18 दुकानों को सील कर दिया गया है. पकरीबरावां मुख्य बाजार में सीओ ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की है. बताया जाता है कि एक अफवाह क चलते सभी दुकानें खोली गयी थीं.

दुकानें की गई सील
दुकानें की गई सील
author img

By

Published : May 10, 2021, 10:53 AM IST

नवादाः जिले के पकरीबरावां मुख्य बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 18 दुकानों को सील कर दिया गया. ईद व शादी-ब्याह को लेकर प्रखंड मुख्यालय में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गई. ग्राहक शटर के अंदर घुसकर खरीदारी कर रहे थे. लोग कपड़ा, जेवर, बर्तन आदि सामानों की खरीदारी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- सारण: पूर्व सांसद पप्पू यादव पर लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी

अफवाह फैलते ही सभी ने खोलीं थी दुकानें
यह सूचना धीरे-धीरे गांव में भी फैल गई कि सभी दुकानें खुल गई हैं. फिर क्या, दनादन ग्राहकों का हुजूम बाजार में आने लगा. भीड़ को देख अन्य दुकानदारों में भी लालच की भावना जाग गई. सभी दुकानदारों ने अन्य दिनों की भांति दुकान खोल लिया. जिससे बाजार की चहल-पहल पहले ही जैसी हो गई. मामले की जानकारी प्रखंड अंचल पदाधिकारी शुक्रान्त राहुल को लगी. जिसके बाद पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. देखते ही देखते बाजार में भगदड़ मच गयी. पुलिस की कार्रवाई से एक बार फिर बाजारों में सन्नाटा पसर गया.

आगे भी होगी कार्रवाई
इस बाबत पूछे जाने पर सीओ शुक्रान्त राहुल ने बताया कि वारसलीगंज मोड़ के समीप राजकुमार गार्मेंट्स, पप्पू ड्रेसेस, संजय वस्त्रालय, राजेश वस्त्रालय, गुड्डु ड्रेसेस सहित 14 कपड़े की दुकानों, 01 बर्तन सहित 18 दुकानों को सील किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की सूचना आगे भी मिली तो छापेमारी कर दुकानों को सील किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- भोजपुर: सरकार के आदेश के बावजूद वाहनों पर क्षमता से अधिक सवारी बिठा रहे हैं ड्राइवर

नवादाः जिले के पकरीबरावां मुख्य बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 18 दुकानों को सील कर दिया गया. ईद व शादी-ब्याह को लेकर प्रखंड मुख्यालय में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गई. ग्राहक शटर के अंदर घुसकर खरीदारी कर रहे थे. लोग कपड़ा, जेवर, बर्तन आदि सामानों की खरीदारी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- सारण: पूर्व सांसद पप्पू यादव पर लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी

अफवाह फैलते ही सभी ने खोलीं थी दुकानें
यह सूचना धीरे-धीरे गांव में भी फैल गई कि सभी दुकानें खुल गई हैं. फिर क्या, दनादन ग्राहकों का हुजूम बाजार में आने लगा. भीड़ को देख अन्य दुकानदारों में भी लालच की भावना जाग गई. सभी दुकानदारों ने अन्य दिनों की भांति दुकान खोल लिया. जिससे बाजार की चहल-पहल पहले ही जैसी हो गई. मामले की जानकारी प्रखंड अंचल पदाधिकारी शुक्रान्त राहुल को लगी. जिसके बाद पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. देखते ही देखते बाजार में भगदड़ मच गयी. पुलिस की कार्रवाई से एक बार फिर बाजारों में सन्नाटा पसर गया.

आगे भी होगी कार्रवाई
इस बाबत पूछे जाने पर सीओ शुक्रान्त राहुल ने बताया कि वारसलीगंज मोड़ के समीप राजकुमार गार्मेंट्स, पप्पू ड्रेसेस, संजय वस्त्रालय, राजेश वस्त्रालय, गुड्डु ड्रेसेस सहित 14 कपड़े की दुकानों, 01 बर्तन सहित 18 दुकानों को सील किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की सूचना आगे भी मिली तो छापेमारी कर दुकानों को सील किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- भोजपुर: सरकार के आदेश के बावजूद वाहनों पर क्षमता से अधिक सवारी बिठा रहे हैं ड्राइवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.