ETV Bharat / state

नवादा में एक साथ मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा बढ़कर हुआ 82

author img

By

Published : May 28, 2020, 11:14 PM IST

बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, प्रवासी मजदूरों का भी आगमन जारी है. जिले में एक दिन में अलग-अलग प्रखंडों से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है.

12 new corona positive patients found in nawada
नवादा में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 82

नवादा: जिले में गुरुवार को अलग-अलग प्रखंडों से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई. वहीं, अभी तक 26 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने-अपने घर को लौट चुके हैं.

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली सूचना के मुताबिक जिले से अभी तक 1330 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिनमें से 1320 का जांच रिपोर्ट मिल चुकी है. 10 सैंपल का रिपोर्ट आनी बांकी है. वहीं, 1185 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.

एक दिन में 12 कोरोना पॉजिटिव की पहचान
बता दें कि जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को मिले 12 कोरोना मरीजों में ये इन प्रखंडों के रहने वाले हैं.

प्रखंडमरीजों की संख्या
अकबरपुर1
मेसकौर1
नवादा सदर1
कौआकोल2
नारदीगंज2
पकरीबरावां4
हिसुआ प्रखंड1

इसके अलावे बता दें कि जिले में मिले कुल 82 कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें से सभी प्रखंडों से मिले कुल मरीजों की संख्या

प्रखंडकुल मरीजों की संख्या
नवादा सदर 17
हिसुआ6
मेसकौर7
सिरदला9
नरहट7
कौआकोल10
रजौली9
वारसलीगंज3
पकरीबरावां8
गोविंदपुर1
नारदीगंज2
अकबरपुर3

नवादा: जिले में गुरुवार को अलग-अलग प्रखंडों से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई. वहीं, अभी तक 26 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने-अपने घर को लौट चुके हैं.

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली सूचना के मुताबिक जिले से अभी तक 1330 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिनमें से 1320 का जांच रिपोर्ट मिल चुकी है. 10 सैंपल का रिपोर्ट आनी बांकी है. वहीं, 1185 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.

एक दिन में 12 कोरोना पॉजिटिव की पहचान
बता दें कि जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को मिले 12 कोरोना मरीजों में ये इन प्रखंडों के रहने वाले हैं.

प्रखंडमरीजों की संख्या
अकबरपुर1
मेसकौर1
नवादा सदर1
कौआकोल2
नारदीगंज2
पकरीबरावां4
हिसुआ प्रखंड1

इसके अलावे बता दें कि जिले में मिले कुल 82 कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें से सभी प्रखंडों से मिले कुल मरीजों की संख्या

प्रखंडकुल मरीजों की संख्या
नवादा सदर 17
हिसुआ6
मेसकौर7
सिरदला9
नरहट7
कौआकोल10
रजौली9
वारसलीगंज3
पकरीबरावां8
गोविंदपुर1
नारदीगंज2
अकबरपुर3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.