नवादा : मंगर बीघा (Mangar Bigha) के पास खुरी नदी (Khuri River) पर अपनी मां के साथ जा रहा एक मासूम बच्चा पानी में गिर गया. महिला की चीख पुकार सुन स्थानीय लोगों ने नदी में छलांग लगाकर बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला. जानकारी के बाद पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुटी है.
ये भी पढ़ें- गंगा स्नान करने गए 3 दोस्तों में से 2 की मौत, 1 को स्थानीय लोगों ने बचाया
बताया जाता है कि जहानाबाद (Jehanabad) के बेलदरिया चक गांव निवासी संजीत कुमार (Sanjeet Kumar) की पत्नी पुजा कुमारी 11 वर्षीय पुत्र राजा कुमार और अपने दूसरे बच्चे के साथ परिवार से मिलने के लिए बुधौल पहुंची थी. यहां से फुआ के गांव शिवनारायण बीघा (Shivnarayan Bigha) जाने के लिए पुल पार कर रही थी. इसी दौरान राजा नदी में गिर गया.
ये भी पढ़ें- सहरसा: काल बना ईंट भट्ठे के लिए खोदा गया गड्ढा, 5 बच्चों की डूबने से मौत
बच्चे की मां ने बताया कि मैंने उसे नदी में गिरने से बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह नीचे गिर चुका था. बच्चे की मौत की आशंका जताई जा रही है लेकिन अब तक शव नहीं मिला है. अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी गोताखोरों की मदद से बच्चे को खोजने में लगे हैं.