नालंदा: बिहार के नालंदा में एक यूट्यूबर पत्रकार को बीच बाजार में बदमाशों ने गोली मार (Youtuber journalist shot in Nalanda ) दी. गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूट्यूबर की हालत गंभीर है. नाज़ुक हालात में उसे रेफर कर दिया गया है. यह घटना तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र बाजार की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. गोली युवक के बांह में लगी है. पुलिस आसपास का सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, सोशल मीडिया पर दबंग का वीडियो वायरल
यूट्यूबर के बांह में लगी है गोलीः नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र टांड़पर बाजार इलाके में बुधवार को बाइक सवार बदामशों ने यूट्यूबर को गोली मार दी. घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी केशोपुर गांव निवासी चंद्रगुप्त महतो उर्फ छोटे महतो के यूट्यूबर पुत्र प्रमोद कुमार को इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल ले गए. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को रेफर कर दिया गया. गोली युवक के बांए बांह में लगी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बीच बजार बदमाशों ने मारी गोलीः जख्मी ने बताया कि वह मुन्नाजी के जूता-चप्पल की दुकान के समीप बैठे थे. उसी दौरान दो बाइक पर सवार 4-5 बदमाश आये और उन पर गोली चला दी. गोली उनके बांह में लगी. इससे वह मौके पर गिर गए. इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. किस कारण उन पर जानलेवा हमला हुआ यह उन्हें नहीं पता है. वहीं, डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. इलाके का फुटेज खंगाला जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे. उसी दौरान गोलीबारी हुई. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा.
"पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. इलाके का फुटेज खंगाला जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे. उसी दौरान गोलीबारी हुई. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा" - कृष्ण मुरारी, डीएसपी