नालंदा: बिहार के नालंदा के बेन थाना क्षेत्र के कृपागंज गांव में जमकर फायरिंग (Firing In Nalanda) हुई. दरअसल, यहां बदमाशों के दो गुटों के बीच इलाके में अपना वर्चस्व जमाने के लिए लड़ाई चल रही है. मंगलवार को दो बदमाश छोटू कुमार और सनी कुमार बाइक पर सवार होकर गांव पहुंचे थे. जहां विरोधी गुट के बमबम कुमार को देखते ही दोनों ने फायरिंग शूरू कर दी. अंधाधुंध फायरिंग होते देख घटनास्थल पर मौजूद लोग भागने लगे. इसी भीड़ में शामिल एक युवक को गोली लग गयी.
यह भी पढ़ें: पत्रकार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान.. दो खोखा बरामद
युवक के पेट में गोली लगी: घायल की पहचान कृपागंज गांव निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है. उसके पेट में गोली छूते हुए निकल गयी. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं गोलीबारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने अन्य दो निर्दोष युवकों को पकड़कर पीट दिया. जिनकी पहचान सत्यवीर कुमार और रणवीर कुमार के रूप में हुई है. दोनों सगे भाई है और घटना के वक्त पढ़ाने करने के लिए स्कूल जा रहे थे. पिटाई में दोनों भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ऐसे में उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: बेन थानाध्यक्ष ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी बमबम कुमार, सनी कुमार और छोटू कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. बमबम कुमार को मारने के इरादे से ही छोटू कुमार और सनी कुमार ने फायरिंग की थी. इधर, गांव में सरेआम गोलीबारी से तनाव का माहौल है. ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने घायल युवक और घटनास्थल पर मौजूद लोग से पूछताछ की है. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है.