नालंदा: रहुई थाना क्षेत्र इलाके के मल्लिकपुर गांव में प्रेम-प्रसंग में एक युवक सन्नी कुमार की हत्या कर दी गई. मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि प्रेमिका के पिता ने 2 दिन पूर्व फोन करके युवक को बुलाया था. जिसके बाद सभी लोगों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी.
पुलिस ने नहीं की मदद
2 दिन बाद जब युवक अपने घर नहीं पहुंचा तो, परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे. लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल सका. हालांकि इसकी सूचना स्थानीय थाने को भी दी गई थी. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी मदद नहीं की गई. जिसके बाद 13 सितंबर को अहले सुबह युवक का शव मल्लिकपुर के गांव से बरामद किया गया.
जांच में जुटी पुलिस
युवक की प्रेम-प्रसंग में निर्मम तरीके से हत्या की गई है. क्योंकि युवक का सर गढ्ढा और धड़ कुआं से बरामद किया गया है. परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस समय रहते इन लोगों के ऊपर कार्रवाई करती तो, शायद युवक की जान बच सकती थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.