ETV Bharat / state

वरमाला के दौरान फेन स्प्रे करना दूल्हे के भाई को पड़ा महंगा, स्टेज पर ही पीट-पीटकर हत्या - नालंदा में शादी समारोह

बिहार के नालंदा जिले में शादी समारोह में जयमाला के दौरान दूल्हे के भाई की पीट-पीटकर हत्या (Groom Brother Murdered In Nalanda) कर दी गई. इसके बाद दुल्हन की डोली नहीं उठी. मामला बेन थाना क्षेत्र के अकैड गांव का हैं. पढ़ें पूरी खबर पूरी खबर..

दूल्हे के भाई की पीट-पीटकर हत्या
दूल्हे के भाई की पीट-पीटकर हत्या
author img

By

Published : May 10, 2022, 12:51 PM IST

Updated : May 11, 2022, 8:51 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में युवक की पीट-पीटकर हत्या (Youth Murdered by Beating In Nalanda) कर दी गई. घटना जिले के बेन थाना क्षेत्र के अकैड गांव की है. जहां सोमवार की रात गांव के किशोर प्रसाद के बेटी की शादी थी. बारात आने के बाद जयमाला के दौरान हंगामा हो गया. इस दौरान सराती पक्ष के लोगों ने दूल्हे के ममेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी गोपाल प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में खेत से युवक का शव बरामद, बेटे के दोस्तों पर ही पीट पीटकर हत्या का लगा आरोप

युवक की पीट-पीटकर हत्या: घटना के बाद दूल्हे ने शादी कैंसिल कर दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि परबलपुर थाना क्षेत्र के बाना बिगहा गांव निवासी जगदीश प्रसाद के बेटे भूषण कुमार की बारात अकैड गांव गई थी. उसकी शादी किशोर प्रसाद की पुत्री करीना के साथ हो रही थी. बारात में दूल्हे का ममेरा भाई शिवकुमार गया था. बारात नाचते-गाते दुल्हन के दरवाजे पर गई. जहां जयमाला के दौरान फेन स्प्रे उड़ाने पर विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई.

जांच में जुटी पुलिस: वधु पक्ष के लोगों ने मोटे-मोटे बल्ले से बारातियों की पिटाई शुरु कर दी. इस दौरान दौरान शिवकुमार के सिर में चोट लग गई. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. दूल्हा और उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार ने बताया कि शादी समारोह के दौरान घटना हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार के नालंदा में युवक की पीट-पीटकर हत्या (Youth Murdered by Beating In Nalanda) कर दी गई. घटना जिले के बेन थाना क्षेत्र के अकैड गांव की है. जहां सोमवार की रात गांव के किशोर प्रसाद के बेटी की शादी थी. बारात आने के बाद जयमाला के दौरान हंगामा हो गया. इस दौरान सराती पक्ष के लोगों ने दूल्हे के ममेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी गोपाल प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में खेत से युवक का शव बरामद, बेटे के दोस्तों पर ही पीट पीटकर हत्या का लगा आरोप

युवक की पीट-पीटकर हत्या: घटना के बाद दूल्हे ने शादी कैंसिल कर दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि परबलपुर थाना क्षेत्र के बाना बिगहा गांव निवासी जगदीश प्रसाद के बेटे भूषण कुमार की बारात अकैड गांव गई थी. उसकी शादी किशोर प्रसाद की पुत्री करीना के साथ हो रही थी. बारात में दूल्हे का ममेरा भाई शिवकुमार गया था. बारात नाचते-गाते दुल्हन के दरवाजे पर गई. जहां जयमाला के दौरान फेन स्प्रे उड़ाने पर विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई.

जांच में जुटी पुलिस: वधु पक्ष के लोगों ने मोटे-मोटे बल्ले से बारातियों की पिटाई शुरु कर दी. इस दौरान दौरान शिवकुमार के सिर में चोट लग गई. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. दूल्हा और उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार ने बताया कि शादी समारोह के दौरान घटना हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 11, 2022, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.