नालंदा(अस्थावां):बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) जिले के बिंद थाना क्षेत्र में बाड़ी नदी (Bari River) में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजोपुर गांव निवासी कारू महतो के पुत्र उदय कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:Nalanda Crime: लोदीपुर 'नरसंहार' मामले में छबीलापुर थानाध्यक्ष निलंबित, SIT को जांच का जिम्मा
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक युवक गांव के ही बीघापर स्थित शिव मंदिर में पूजा करने गया था. भगवान शिव पर जलाभिषेक के लिए बाड़ी नदी से जल लाने के दौरान युवक का पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया.
युवक के पानी में डूबने पर नदी के पास मौजूद महिलाओं ने शोर मचाया तब जाकर ग्रामीण इकट्ठा हुए. जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक उदय कुमार को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना की जानकारी मिलते हैं बिंद थाना प्रभारी अभय कुमार एवं अंचलाधिकारी राजीव रंजन पाठक मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पैर फिसलने से उदय कुमार की नदी में डूबने से मौत हो गई.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया चल रही है. इस घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें:फरार कैदी की डूबने से मौत पर परिजन ने लगाया हत्या का आरोप, बोले MLA- 'सदन में उठाएंगे मामला'