नालंदा: बिहार के नालंदा में युवक की संदिग्ध हालत में मौत (Youth dies in police custody in Nalanda) हो गई है. तेलहाड़ा थाना क्षेत्र में युवक को पुलिस ने मर्डर केस में पूछताछ के लिए 5 दिन पहले ही कस्टडी में लिया था. सुबह में पूछताछ के बाद रात में कंप्यूटर रूम में रखा गया. जहां देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सीसीटीवी कैमरे में घटना की तस्वीर कैद हो गई है. उधर युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जेल के सामने बवाल काटा.
यह भी पढ़ेंः यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग के दौरान डबल मर्डर, दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी
युवक की संदिग्ध मौत: यह मामला नालंदा के तेलहाड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां तेलहड़ा थाना क्षेत्र के कोरबा गांव निवासी पहलू यादव (पिता उदी यादव) को पुलिस ने मर्डर केस में पूछताछ के लिए 5 दिन पहले घर से पकड़कर थाने में लाया. वहां रात के समय में युवक पहलू को कंप्यूटर रूम में रखा गया. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है.
सीसीटीवी फुटेज मौजूद: पुलिस हाजत में युवक की मौत की खबर मिलते ही एसडीओ और डीएसपी सहित कई अधिकारी थाने में पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए है. फिलहाल थाने में मौजूद सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
"आज सुबह में सूचना मिली है कि एक युवक ने हाजत में आत्महत्या कर ली है. उसके बाद यहां आए और मामले की जांच कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज को भी परिजनों को दिखाया गया है, ताकि वे लोग भी आश्वस्त हो सके कि इस मामले में पुलिस की कोई संलिप्तता नहीं हैं". - एसडीओ, हिलसा
ये भी पढ़ें: बिहार: हाजीपुर जेल की लापरवाही, मुर्दे को लगाई हथकड़ी, मचा कोहराम