ETV Bharat / state

नालंदा: उफनायी कुम्हरी नदी में डूबने से युवक की मौत

जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंद गांव के रूपामाल खंधे में उफनाई कुम्हरी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई.

nalanda
नालंदा
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 6:11 PM IST

नालंदा: जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंद गांव के रूपामाल खंधे में उफनाई कुम्हरी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान बिंद गांव निवासी बिरेन्द्र पासवान के 18 वर्षीय पुत्र चन्द्रदीप कुमार के रुप में की गई है.

ग्रामीणों ने बताया कि युवक बीए पार्ट-1 में पढ़ाई करता था. वह चार भाईयों और दो बहनों में सबसे छोटा था. पुलिस की नौकरी के लिए महीनों से वह प्रतिदिन अपने कुछ साथियों के साथ सुबह-शाम नदी किनारे तटबंध पर दौड़ लगाता था. शनिवार को वह नदी किनारे कुल्ला करने गया था. इसी दौरान अचानक पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया और नदी में डूबने लगा. आसपास के लोग युवक को नदी में डुबते देख बचाने के लिए दौड़े. तब तक वह गहरे पानी के नीचे चला गया था.

नदी में जाल डालकर शव को निकाला गया बाहर
नदी के तेज धार के बाबजूद दर्जनों लोग युवक को ढ़ूंढ़ने नदी में उतरे. लेकिन कहीं कुछ पता नही चला. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ राजीव रंजन पाठक, थानाध्यक्ष अभय कुमार और मुखिया उमेश राउत ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद नदी में जाल डालकर शव को नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है.

सीओ ने मृतक के परिजन को नियमानुसार मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया है. मुखिया उमेश राउत ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिया. युवक की मौत से मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया. शिक्षित और जवान बेटे की अचानक हुई मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

नालंदा: जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंद गांव के रूपामाल खंधे में उफनाई कुम्हरी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान बिंद गांव निवासी बिरेन्द्र पासवान के 18 वर्षीय पुत्र चन्द्रदीप कुमार के रुप में की गई है.

ग्रामीणों ने बताया कि युवक बीए पार्ट-1 में पढ़ाई करता था. वह चार भाईयों और दो बहनों में सबसे छोटा था. पुलिस की नौकरी के लिए महीनों से वह प्रतिदिन अपने कुछ साथियों के साथ सुबह-शाम नदी किनारे तटबंध पर दौड़ लगाता था. शनिवार को वह नदी किनारे कुल्ला करने गया था. इसी दौरान अचानक पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया और नदी में डूबने लगा. आसपास के लोग युवक को नदी में डुबते देख बचाने के लिए दौड़े. तब तक वह गहरे पानी के नीचे चला गया था.

नदी में जाल डालकर शव को निकाला गया बाहर
नदी के तेज धार के बाबजूद दर्जनों लोग युवक को ढ़ूंढ़ने नदी में उतरे. लेकिन कहीं कुछ पता नही चला. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ राजीव रंजन पाठक, थानाध्यक्ष अभय कुमार और मुखिया उमेश राउत ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद नदी में जाल डालकर शव को नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है.

सीओ ने मृतक के परिजन को नियमानुसार मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया है. मुखिया उमेश राउत ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिया. युवक की मौत से मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया. शिक्षित और जवान बेटे की अचानक हुई मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.