ETV Bharat / state

नालंदा में 4 दिनों से लापता युवक का तालाब से शव बरामद, पुलिस पर लापरवाही का आरोप - लापता युवक का शव तालाब से बरामद

नालंदा में लापता युवक का शव बरामद (Youth Body Recovered In Nalanda) हुआ है. लहेरी थाना क्षेत्र में तालाब से ये शव बरामद किया गया है, युवक चार दिनों से लापता था. शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

नालंदा में लापता युवक का शव तालाब से बरामद
नालंदा में गायब युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 9:03 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में चार दिनों से लापता युवक का शव तालाब से बरामद (Youth Body Recovered From Pond) किया गया है. शव मिलने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लहेरी थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने थाना का घेराव करते हुए पुलिस पर पथराव भी कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-अररिया में लापता बच्चे की गर्दन मरोड़कर हत्या, खेत में मिली लाश

तालाब से युवक का शव बरामद: गुस्साई भीड़ को देखते हुए घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई. इसके अलावा सदर और अनुमंडल डीएसपी और एसडीओ कुमार अनुराग मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में जुट गए. मृतक युवक की पहचान लहेरी थाना क्षेत्र के गगनदिवान मोहल्ला का रहने वाला मोहम्मद कैसर उर्फ लाला (25 वर्ष) के रूप में हुई है.

रविवार से गायब था युवक: मृतक के भाई ने कहा कि लेहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार बीते रविवार को छापेमारी करने आए थे. उस दौरान मोहल्ले के कुछ युवक बैठकर मोबाइल देख रहे थे. अचानक पुलिस को देखते ही सभी इधर उधर भागने लगे. भागने के क्रम में तीन युवक दलदल युक्त पानी भरे गढ्ढे में कूद गए. पुलिस ने दो युवक को तत्काल बाहर निकाल लिया, लेकिन उसके भाई का कोई पता नहीं चला.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: मृतक के भाई ने कहा कि पहले तो उन लोगों को लगा कि वह कहीं चला गया होगा, लेकिन दो दिन तक घर नहीं लौटने पर लोगों ने उसके डूबने की आशंका जताई. शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें-पटना में पिछले 10 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार के नालंदा में चार दिनों से लापता युवक का शव तालाब से बरामद (Youth Body Recovered From Pond) किया गया है. शव मिलने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लहेरी थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने थाना का घेराव करते हुए पुलिस पर पथराव भी कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-अररिया में लापता बच्चे की गर्दन मरोड़कर हत्या, खेत में मिली लाश

तालाब से युवक का शव बरामद: गुस्साई भीड़ को देखते हुए घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई. इसके अलावा सदर और अनुमंडल डीएसपी और एसडीओ कुमार अनुराग मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में जुट गए. मृतक युवक की पहचान लहेरी थाना क्षेत्र के गगनदिवान मोहल्ला का रहने वाला मोहम्मद कैसर उर्फ लाला (25 वर्ष) के रूप में हुई है.

रविवार से गायब था युवक: मृतक के भाई ने कहा कि लेहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार बीते रविवार को छापेमारी करने आए थे. उस दौरान मोहल्ले के कुछ युवक बैठकर मोबाइल देख रहे थे. अचानक पुलिस को देखते ही सभी इधर उधर भागने लगे. भागने के क्रम में तीन युवक दलदल युक्त पानी भरे गढ्ढे में कूद गए. पुलिस ने दो युवक को तत्काल बाहर निकाल लिया, लेकिन उसके भाई का कोई पता नहीं चला.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: मृतक के भाई ने कहा कि पहले तो उन लोगों को लगा कि वह कहीं चला गया होगा, लेकिन दो दिन तक घर नहीं लौटने पर लोगों ने उसके डूबने की आशंका जताई. शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें-पटना में पिछले 10 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.