ETV Bharat / state

नालन्दा: राजगीर के जंगल में युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - युवक की चाकू मारकर हत्या

नालन्दा जिले के पर्यटक नगरी राजगीर स्थित जयप्रकाश उद्यान के पास शुक्रवार को जंगल में घूम रहे एक युवक की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
लड़की के साथ जंगल घूमने गए युवक की चाकू मारकर हत्या.
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 11:00 PM IST

नालन्दा: जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में स्थित जंगल में अज्ञात हमलावरों ने चाकू से वार कर एक युवक को जख्मी कर दिया. घायल युवक को आनन-फानन में राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जिसकी हालत चिंताजनक देखते हुए बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया, लेकिन बिहारशरीफ पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरा जिले का रहने वाला था युवक
पर्यटक नगरी राजगीर स्थित जयप्रकाश उद्यान के पास शुक्रवार को जंगल में घूम रहे एक युवक की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. परिजन लूटपाट के दौरान घटना का आरोप लगा रहे हैं. मृतक की पहचान आरा जिला स्थित तरारी थाना क्षेत्र के खरहना गांव निवासी भिखारी राय के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है.

इलाज के दौरान हुई है मौत
परिजनों की माने तो वह अपनी एक रिश्तेदार के साथ नवादा से अरवल जा रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने लूटपाट की. उसका रुपया, मोबाइल, अंगूठी और अन्य सामान लूट लिए विरोध करने पर चाकू मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर किया गया. बिहारशरीफ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

लड़की के साथ जंगल घूमने गया था युवक
राजगीर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि वह एक लड़की के साथ जंगल में घूम रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने उसपर हमला किया. मरने से पहले उसका बयान लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

नालन्दा: जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में स्थित जंगल में अज्ञात हमलावरों ने चाकू से वार कर एक युवक को जख्मी कर दिया. घायल युवक को आनन-फानन में राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जिसकी हालत चिंताजनक देखते हुए बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया, लेकिन बिहारशरीफ पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरा जिले का रहने वाला था युवक
पर्यटक नगरी राजगीर स्थित जयप्रकाश उद्यान के पास शुक्रवार को जंगल में घूम रहे एक युवक की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. परिजन लूटपाट के दौरान घटना का आरोप लगा रहे हैं. मृतक की पहचान आरा जिला स्थित तरारी थाना क्षेत्र के खरहना गांव निवासी भिखारी राय के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है.

इलाज के दौरान हुई है मौत
परिजनों की माने तो वह अपनी एक रिश्तेदार के साथ नवादा से अरवल जा रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने लूटपाट की. उसका रुपया, मोबाइल, अंगूठी और अन्य सामान लूट लिए विरोध करने पर चाकू मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर किया गया. बिहारशरीफ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

लड़की के साथ जंगल घूमने गया था युवक
राजगीर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि वह एक लड़की के साथ जंगल में घूम रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने उसपर हमला किया. मरने से पहले उसका बयान लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.