नालंदा: बिहार के नालंदा से क्राइम की बड़ी खबर सामने आयी है जहां एक युवक की जमीन विवाद ( Beating In Land Dispute ) में पिटाई और फिर धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है. दरअसल, बिहार थाना क्षेत्र के पतुआना गांव में जमीन विवाद में बदमाशों ने गड़ासे से वार कर युवक की हत्या कर दी. जबकि, बचाव करने पहुंचे युवक के पिता को भी बेरहमी से पीटकर जख्मी कर दिया. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, जहां उनकी भी हालत नाजुक है.
ये भी पढ़ें- अपराधियों में IPS शिवदीप लांडे के नाम का खौफ.. बिहार आने से पहले बताई एक कसक
दरअसल, मृतक अंतू यादव का पुत्र बबलू यादव था. मृतक बबलू के परिजन व भाई सुधीर यादव ने पड़ोसी सिया यादव उसके पुत्र लालजीत यादव और उनके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्होंने पड़ोसी के छज्जा में सटाकर एक बांस बांधा था, पड़ोसियों का कहना था कि इससे उनका छज्जा गिर जाएगा और मकान को नुकसान होगा. पड़ोसी इसी बात को लेकर गाली-गलौज कर रहे थे. यह सुनकर अंतू और उनके पुत्र बबलू घर से बाहर निकले घर से निकलते ही बदमाशों ने हमला कर दिया. गड़ासे व लाठी-डंडे से दोनों को पीटकर अधमरा कर दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट
वहीं इस घटना में बबलू की मौत हो गई जबकि उसका भाई और पिता बुरी तरह से जख्मी बताये जा रहे हैं. फिलहाल मृतक के पिता को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है. बाकी का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर परिजन से घटना की जानकारी में जुट गए हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP