नालंदाः सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर में जलाभिषेक की तैयारी कर रहे बजरंग दल के 8 कार्यकर्ता 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गए. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
![worker of Bajrang Dal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4130899_piccc.jpg)
हो रही थी जलाभिषेक की तैयारी
बताया जाता है कि हर साल की तरह इस साल भी आशानगर मोहल्ले में जलाभिषेक की तैयारी चल रही थी. मोहल्लेवासी उमानाथ से गंगाजल लाकर जल चढ़ाने की तैयारी में लगे थे. इसी तैयारी को लेकर कुछ युवक ट्रक पर डीजे लगा रहे थे. सभी युवक ट्रक के ऊपर चढ़े हुए थे. इसी दौरान ट्रक चालक ने गाड़ी को आगे कर दिया. जिसमें ट्रक के ऊपर काम कर रहे सभी कार्यकर्ता 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गए.
![Gathering crowd](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4130899_photooo.jpg)
एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत
घटना में बजरंग दल कार्यकर्ता रुपेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना में कुल 8 कार्यकर्ता झुलसे हैं, जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. एक कार्यकर्ता को गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है. बाकी का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है.
घटना से इलाके में कोहराम
इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. लोगों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में ही इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी थी. लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.