नालंदा: जिले के उद्यान महाविद्यालय नूरसराय में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव होते हैं. कार्यकर्ता को सम्मान प्रतिष्ठा दिया जाएगा. बगैर कार्यकर्ता के कोई भी पार्टी नहीं चल सकती है.
ये भी पढ़ें- विजय सिन्हा ने की नई परंपरा की शुरुआत, बिहार विधानसभा में की सरस्वती पूजा
बिहार में न्याय के साथ हो रहा विकास
मंत्री ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य का नतीजा है कि बिहार के विकास का अनुकरण दूसरे राज्य कर रहा है. सात निश्चय के तहत गांव अब सुंदर बन रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मकसद है कि गांव को शहर से बेहतर बनाया जाए. इसको लेकर गांव में जरूरत की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. चाहे वह जल नल हो, शौचालय की व्यवस्था हो या गांव की सड़क और नली गली की व्यवस्था हो.
जदयू के कार्यकर्ता हैं कर्मठ
हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि जदयू के कार्यकर्ता कर्मठ और साहसी हैं. इसी का नतीजा है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार लगातार 15 साल से न्याय के साथ विकास का काम कर रही है. इस अवसर पर इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन कुमार ने जदयू कार्यकर्ता की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से किये जा रहे कार्य का अब दूसरे राज्य के लोग अनुकरण कर रहे हैं.