नालंदा: दहेज की खातिर ससुराल वालों ने महिला को जान से मारने की कोशिश की. विवाहिता को गर्म सलाखों से दागा गया. फिलहाल महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में गंदा पानी पीने को मजबूर नौनिहाल, अब तो जागो सरकार
महिला के साथ हैवानियत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेबी कुमारी ने संजय राम से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के बाद वह उसे दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करता रहता था. बीते 27 फरवरी को बेबी को ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर न केवल गर्म सलाखों से दागा बल्कि उसे गला दबा कर जान मारने की भी कोशिश की.
प्राथमिकी दर्ज
किसी तरह अपने 1 वर्ष के बेटे को लेकर महिला वहां से भाग निकली. बेबी कुमारी, महिला थाने पहुंची. जहां महिला थानेदार ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. बेवी कुमारी ने महिला थाने में पति, ननंद, देवर और सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.