नालंदा; बिहार के नालंदा में प्रेमी के द्वारा प्रेमिका को जहर खिलाकर हत्या (Suspicious death of woman in Nalanda) करने का मामला सामने आया है. घटना नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र जखौर गांव का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिन पहले अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. जब प्रेमी और प्रेमिका दोनों वापस गांव लौटे और शाम को उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में दो युवकों की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़.. पिता ने जहर खिलाकर हत्या का FIR कराया
दो साल से चल रहा था मामला: घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि महिला गांव के ही एक युवक से प्यार करती थी. जिसके कारण कुछ दिनों पहले ही महिला अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर युवक के साथ फरार हो गई थी. लेकिन गांव लौटने के बाद महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना के बाद महिला के परिजनों ने युवक पर जहर खिलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है.
थाने में मामला दर्ज: घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर लेकर भाग गया. बुधवार की सुबह जब दोनों घर आए तब ठीक थे. लेकिन शाम में अचानक उसकी मौत हो गई. परिवार का आरोप हे कि प्रेमी ने महिला को जहर खिलाकर मार दिया. वहीं इस घटना के बाद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि मृतका के पिता ने जहर खिलाकर हत्या करने का आवेदन दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें- नवादा में दहेज के लिए हत्या का आरोप, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के जहर खिलाकर मार डाला'