नालंदा: बिहार के नालंदा में सड़क हादसे का मामला (road accident in Nalanda) सामने आया है. तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई. महिला सड़क किनारे जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. इससे घायल होकर महिला वहीं गिर गई. गंभीर रूप से जख्मी महिला को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोड़ की है. मृतका की पहचान काको बीघा गांव की रहने वाली रीना देवी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंः Road Accident In Nalanda : नालंदा में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 3 घायल
खेत से लौटने के दौरान बाइक सवार ने मारी ठोकरः घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका रीना देवी (50) पति स्व श्रीचंद्र यादव काको बीघा गांव की रहने वाली है. वह शाम को खेत से काम निपटा कर घर जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया और थाना ले आई. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. बाइक सवार को भी बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है.
सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम कर दिया सड़कः सड़क दुर्घटना में महिला की मौत की खबर तुरंत आसपास के इलाके में फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहार शरीफ-परवलपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद समझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्मट कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं, गुस्साए ग्रामीणों को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया और पीड़ित के आश्रितों को तत्काल मुआवजा देकर मामला शांत कराया.