नालंदा: जिले के बिंद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक 25 वर्षीय पूजा कुमारी है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात पति और पत्नी में किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. सोमवार की सुबह महिला ने खाना बनाकर अपनी सास, पति और बच्चे को खिलाया. खाना खाने के बाद सास और पति खेतों में काम करने चले गए.
ये भी पढ़ें- नालंदा: प्रेमी जोड़े को पकड़कर ग्रामीणों ने जबरन कराई शादी
लटका मिला महिला का शव
दोपहर बाद जब सास और पति खेत से लौटकर घर पहुंचे तो देखा कि पंखे से महिला का शव लटका हुआ है. बच्चे पलंग पर रो रहे थे. शव लटका देखकर सास और पति दंग रह गये. अचानक हुई इस घटना से परिवार के लोग स्तब्ध है. शोरगुल सुनकर आस पड़ोस के लोग पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जायजा लिया. मृतक के मायके वालों को फोन से घटना की जानकारी दी गई. मृतक की शादी पांच साल पूरे हो चुके थे. मृतक महिला के दो बच्चे एक चार साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी है. बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है.