नालंदा: बिहार शरीफ नगर-निगम का रामचंद्रपुर ट्यूबवेल नहीं चलने के कारण शहर के करीब आधा दर्जन मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी. जिसके चलते करीब बीस हजार की आबादी पानी की समस्या से प्रभावित रही. बता दें कि पिछले 24 घंटे से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी पानी की आपूर्ति शुरू नहीं होने से लोग परेशान रहे.
ट्रांसफार्मर में खराबी से नहीं चल रहा मोटर
पानी आपूर्ति बंद होने के बाद निगम ने चालू करने की कोशिश की, लेकिन मोटर चालू नहीं हो पाया. पंप संचालक के अनुसार मोटर को चालू करने के बाद जब मोटर नहीं चालू हुआ. तो इसमें तकनीकी खराबी की बात सामने आई.
ट्रांसफार्मर में खराबी से नहीं हुई सप्लाई
इसके बाद विद्युत विभाग और पीएचईडी विभाग करीब 12 घंटे तक मोटर नहीं चलने के कारणों का पता लगाने में जुटे रहे. जिसके बाद पता चला कि ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण पानी सप्लाई नहीं हो रहा है.
पानी के लिए तरस रहे लोग
सिस्टम के सभी प्रयासों के बाद जब पानी की सप्लाई नहीं हो सकी. तो स्थानीय लोगों ने मोटर की जांच के लिए स्थानीय मॉल से बिजली की व्यवस्था की. जिसके बाद मोटर चालू हो पाया. इस पूरे मामले के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी ने हरनौत से ट्रांसफार्मर लाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने के बाद ही मोटर चालू होगा. फिलहाल स्थिति यह है कि अभी मोटर को चालू नहीं किया जा सका है और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.