नालंदा: जिले में 3 नवंबर को सभी 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुआ था. इसी दौरान हिलसा अनुमंडल के करायपरसुराय प्रखंड के चौकीया हरारी और चौराशी से चुनाव कराकर वापस लौट रहे अधिकारी और जवान की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
इस घटना में वाहन में सवार जवान को और अधिकारी को चोटें भी आई थी. हालांकि इस घटना में ईवीएम में कोई नुकसान नहीं हुआ था. लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश पर इन तीनों बूथों पर शनिवार को तीसरे चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच फिर से मतदान कराया गया
एसपी ने किया निरीक्षण
जिसमें हिलसा विधानसभा के बूथ संख्या 52, 52 ए और 55 पर शांतिपूर्ण रूप से मतदान हुआ. इन बूथों का नालंदा के एसपी नीलेश कुमार ने खुद निरीक्षण किया.