नालंदा: बिहार के नालंदा में लड़कियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो हिलसा अनुमंडलीय थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी के पास लगे डिज्नीलैंड मेले का बताया जा रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लड़कियों का एक झुंड आपस में भिड़ गया और एक-दूसरे के बाल खींच रहा है. ये लड़ाई यहीं नहीं रूकी, लड़कियों ने इसके बाद एक-दूसरे पर लाट-घूंसे बरसाना शुरू कर दिया.
डिज्नीलैंड मेले में लड़कियों के बीच मारपीट: वहीं डिज्नीलैंड मेले देखने आए किसी शख्स ने लड़कियों का लड़ते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो बना रहे युवक को एक शख्स ने रोका भी लेकिन वो नहीं माना और उसने इसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसे बाद में उसके द्वारा वायरल कर दिया गया. मामला चाहे जो भी हो सैकड़ों की भीड़ में लड़कियों के बीच जारी इस लड़ाई को रोकने कोई नहीं आया बल्कि वहां खड़े सभी तमाशबीन बने रहे.
आपस में क्यों भिड़ी लड़कियां: इस वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि डिज्नीलैंड मेला में लगे आसमानी झूले पर पहले चढ़ने को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मामला यहीं शांत नहीं हुआ धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई. जिसके बाद दोनों लड़किया आपस में भिड़ गई, कुछ और लड़कियां भी बीच बचाव करती नजर आईं. बता दें कि हर साल मनोरंजन के लिए डिज्नीलैंड मेले का आयोजन किया जाता है, उसी कड़ी में इस बार भी हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के सब्जी मंडी स्थित ग्राउंड में इसका आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ हिलसा नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने किया.
पढ़ें-LIVE VIDEO: मेरे भाई को क्यों भेजी बॉयफ्रेंड वाली तस्वीर? नवादा में 'BF' को लेकर बीच सड़क बवाल