ETV Bharat / state

नालंदा में छठ घाट पर रात भर परोसी गई अश्लीलता, लोगों ने लिया बार बालाओं के डांस का आनंद - छठ पूजा 2022

जिस छठ घाट पर सैकड़ों श्रद्धालु सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं, उसी घाट पर लोगों ने बीती रात बार बालाओं के डांस (Bar Bala Dance On Chhath Ghat In Nalanda) का मजा लिया. बार बालाओं के डांस का ये मामला सारे थाना जिरेन नदी छठ घाट के पास का है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में छठ घाट पर रात भर परोसी गई अश्लीलता
नालंदा में छठ घाट पर रात भर परोसी गई अश्लीलता
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:43 AM IST

नालंदा : चार दिवसीय छठ पूजा (Chhath Puja 2022) उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस बीच बिहार के नालंदा में छठ घाट पर रात भर आस्था के नाम पर अश्लीलता परोसी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video Of Bar Bala Dance) हो रहा है. बिहार में छठ पर्व का महत्व सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेश और विदेशियों को भी पता है कि इस पर्व में पवित्रता और शुद्धता कितना खयाल रखा जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में कल सूर्यास्त का अर्घ्य देने के बाद इस पर्व की गरिमा को धूमिल किया गया.

ये भी पढ़ेंः दो देश.. एक नदी.. दोनों किनारे पर दिखी सांस्कृतिक झलक, छठ व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य

छठ घाट पर बार बालाओं का डांसः जिस छठ घाट पर सैकड़ों श्रद्धालु सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं, उसी घाट पर लोगों ने बीती रात बार बालाओं के डांस का मजा लिया. बार बालाओं के डांस का ये मामला जिले के सारे थाना जिरेन नदी छठ घाट के पास का है. वीडियो को देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां छठ पूजा के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम के बहाने स्टेज पर किस तरह आस्‍था के साथ खिलवाड़ किया गया. धार्मिक मंच पर अश्‍लील ठुमके लगे.

भक्तों के लिए झांकी का आयोजनः आपको बता दें कि जहां छठ माई की पूजा के समय सूर्यास्त के बाद सैकड़ों महिलाएं अर्घ्य देती हैं. वहीं रात में उसी पूजास्थल पर भक्तों के लिए एक अलग ही झांकी का आयोजन कर दिया गया. यहां भोजपुरी के भद्दे गानों पर बाल बालाओं ने जमकर डांस किया. इतना ही नहीं लोग नशे में धुत होकर लड़कियों के साथ अश्‍लील डांस कर रहे थे और उनपर नोट उछाल रहे थे.

कार्यक्रम की प्रशासन को नहीं थी खबरः खास बात ये है कि इस कार्यक्रम की प्रशासन और पुलिस की कोई खबर तक नहीं थी. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की बात कही. अब देखना ये है कि इस मामले पर एक्शन होता है, या अन्य मामलों की तरह इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.

नालंदा : चार दिवसीय छठ पूजा (Chhath Puja 2022) उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस बीच बिहार के नालंदा में छठ घाट पर रात भर आस्था के नाम पर अश्लीलता परोसी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video Of Bar Bala Dance) हो रहा है. बिहार में छठ पर्व का महत्व सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेश और विदेशियों को भी पता है कि इस पर्व में पवित्रता और शुद्धता कितना खयाल रखा जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में कल सूर्यास्त का अर्घ्य देने के बाद इस पर्व की गरिमा को धूमिल किया गया.

ये भी पढ़ेंः दो देश.. एक नदी.. दोनों किनारे पर दिखी सांस्कृतिक झलक, छठ व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य

छठ घाट पर बार बालाओं का डांसः जिस छठ घाट पर सैकड़ों श्रद्धालु सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं, उसी घाट पर लोगों ने बीती रात बार बालाओं के डांस का मजा लिया. बार बालाओं के डांस का ये मामला जिले के सारे थाना जिरेन नदी छठ घाट के पास का है. वीडियो को देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां छठ पूजा के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम के बहाने स्टेज पर किस तरह आस्‍था के साथ खिलवाड़ किया गया. धार्मिक मंच पर अश्‍लील ठुमके लगे.

भक्तों के लिए झांकी का आयोजनः आपको बता दें कि जहां छठ माई की पूजा के समय सूर्यास्त के बाद सैकड़ों महिलाएं अर्घ्य देती हैं. वहीं रात में उसी पूजास्थल पर भक्तों के लिए एक अलग ही झांकी का आयोजन कर दिया गया. यहां भोजपुरी के भद्दे गानों पर बाल बालाओं ने जमकर डांस किया. इतना ही नहीं लोग नशे में धुत होकर लड़कियों के साथ अश्‍लील डांस कर रहे थे और उनपर नोट उछाल रहे थे.

कार्यक्रम की प्रशासन को नहीं थी खबरः खास बात ये है कि इस कार्यक्रम की प्रशासन और पुलिस की कोई खबर तक नहीं थी. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की बात कही. अब देखना ये है कि इस मामले पर एक्शन होता है, या अन्य मामलों की तरह इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.