नालंदा: जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार की तरफ से वार्ड क्रियान्वयन समिति के सह सचिव का चुनाव नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि वार्ड सदस्य चुनाव के दिन मौजूद नहीं होते हैं. इस कारण हर बार चुनाव रद्द हो जाता है. इससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. वहीं बुधवार को ग्रामीणों ने चुनाव रद्द होने के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
चार बार टला सह सचिव चुनाव
दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का काम रुका हुआ है. इसको लेकर वार्ड क्रियान्वयन समिति के सह सचिव चुनाव होना था. लेकिन वार्ड सदस्यों में आपसी सहमति न होने के कारण अब तक 4 बार चुनाव रद्द हो चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी हर बार तारीख का निर्धारण करते हैं. लेकिन वार्ड सदस्य और पंच चुनाव के दिन मौजूद नहीं रहते हैं.
पति-पत्नी के आपसी मुद्दे में फंसे ग्रामीण
चुनाव कराने आए अधिकारी ने कहा कि वार्ड सदस्य पति-पत्नी हैं. उनमें आपसी सहमति नहीं होने के कारण चुनाव नहीं हो पा रहा है. इसके लिए वरीय अधिकारी को सूचित किया जाएगा और नियम अनुकूल आगे की कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इस व्यवहार से ग्रामीण परेशान हो गए और उन्होंने वार्ड सदस्यों के विरोध में जमकर नारेबाजी की.