नालंदा: जिले के अस्थमा प्रखंड के ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण को लेकर आज जमकर बवाल काटा. राष्ट्रीय राजमार्ग 82 सड़क के निर्माण में सरकार ने ग्रामीणों का भूमि अधिग्रहण किया है. इसका उचित मूल्य नहीं मिल पाने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी है.
उचित मूल्य की कर रहे मांग
दरअसल, जिले के कैला ग्राम के लोगों का कहना है कि सरकार हमारी जमीन का उचित दाम दे. जिसके पास अधिग्रहण के बाद कोई जमीन नहीं बची है उन्हें मकान बना कर दिया जाए. अपने इसी मांग को लेकर इन्होंने समाहरणालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी भी की.
निर्माण एजेंसी कर रही मनमानी
अस्थमा प्रखंड के कैला गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 82 का निर्माण कार्य चल रहा है. इस कार्य में स्थानीय लोगों की जमीन को अधिग्रहित किया गया है. इससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि निर्माण एजेंसी अपनी मनमानी कर रही है. सड़क निर्माण में सड़क के दोनों ओर से बराबर जमीन का अधिग्रहण किया जाए. लेकिन इन चीजों पर निर्माण एजेंसी ध्यान नहीं दे रही है.