नालंदा: जिले में राखी खरीदने गई एक महिला के अपहरण का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने वहां पहुंची पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. महिला नालंदा के नगरनौसा इलाके की रहने वाली है. खुलेआम अपराध होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
बताया जा रहा है कि महिला राखी खरीद कर घर वापस लौट रही थी. तभी बेखौफ बदमाश बोलेरो लेकर आए और वारदात को अंजाम दिया. इससे पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे हैं.
एनएच जाम कर किया हंगामा
अपहरण के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन पर गुस्सा निकाला. आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए दनियावां बिहार शरीफ मेन हाईवे को जाम कर दिया. जब पुलिस वहां जाम हटाने पहुंची, तो उग्र भीड़ ने पुलिस को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
इस हाथापाई में कई पुलिसकर्मियों को गम्भीर चोटें आई हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस की नाक के नीचे दिनदहाड़े इस तरह की वारदात हो रही है. लेकिन, पुलिस मौन है. इसी कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बता दें कि वारदात के बाद से इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.