ETV Bharat / state

नालंदा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला, CDPO और एक पुलिस कर्मी घायल - nalanda crime news

नालंदा में दीपनगर के पहाड़पुर रोड में ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. इस हमले में महिला मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पढ़ें रिपोर्ट..

नालंदा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला
नालंदा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 8:32 PM IST

नालंदाः दीपनगर थाना क्षेत्र पहाड़पुर रोड में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई नालंदा नगर निगम की टीम पर रोड़ेबाजी (Villagers Attacked on Encroachment Removal Team in Nalanda) की गई. रोड़ेबाजी में महिला सीडीपीओ को चोट आयी है. वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हैं. घटना की सूचना के बाद एसडीओ कुमार अनुराग, बीडीओ अंजन दत्ता दलबल के साथ पहुंचे गए. पुलिस ने मौके से 7 लोगों को हिरासत में लिया है. निगम के अधिकारियों ने बताया कि उक्त स्थान पर बोरिंग का निर्माण हो रहा है. सरकारी भूमि का कुछ लोग अतिक्रमण किए थे. जिसे हटाने पर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला, सीओ और महिला पुलिसकर्मी घायल

नालंदा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला

एसडीओ कुमार अनुराग ने बताया कि हाउसिंग फॉर ऑल स्किम के लिए प्रशासन के द्वारा यह जमीन चिह्नित की गई थी. इस जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाया जाना था. मगर इस जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया हुआ था. हालांकि अतिक्रमण से पूर्व कई लोगों को कई बार सूचना भी दी गई थी.

प्रशासन द्वारा आज घरों को कोई भी नुकसान पहुंचाने की बात नहीं कही गई थी, सिर्फ खाली पड़ी जमीन की मापी की जानी थी. इसी के आलोक में जब आज प्रशासन की टीम जमीन मापी करने के लिए गई तो स्थानीय लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी. इस रोड़ेबाजी में कुछ पुलिस बल, महिला मजिस्ट्रेट घायल हुई हैं. सभी उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदाः दीपनगर थाना क्षेत्र पहाड़पुर रोड में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई नालंदा नगर निगम की टीम पर रोड़ेबाजी (Villagers Attacked on Encroachment Removal Team in Nalanda) की गई. रोड़ेबाजी में महिला सीडीपीओ को चोट आयी है. वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हैं. घटना की सूचना के बाद एसडीओ कुमार अनुराग, बीडीओ अंजन दत्ता दलबल के साथ पहुंचे गए. पुलिस ने मौके से 7 लोगों को हिरासत में लिया है. निगम के अधिकारियों ने बताया कि उक्त स्थान पर बोरिंग का निर्माण हो रहा है. सरकारी भूमि का कुछ लोग अतिक्रमण किए थे. जिसे हटाने पर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला, सीओ और महिला पुलिसकर्मी घायल

नालंदा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला

एसडीओ कुमार अनुराग ने बताया कि हाउसिंग फॉर ऑल स्किम के लिए प्रशासन के द्वारा यह जमीन चिह्नित की गई थी. इस जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाया जाना था. मगर इस जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया हुआ था. हालांकि अतिक्रमण से पूर्व कई लोगों को कई बार सूचना भी दी गई थी.

प्रशासन द्वारा आज घरों को कोई भी नुकसान पहुंचाने की बात नहीं कही गई थी, सिर्फ खाली पड़ी जमीन की मापी की जानी थी. इसी के आलोक में जब आज प्रशासन की टीम जमीन मापी करने के लिए गई तो स्थानीय लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी. इस रोड़ेबाजी में कुछ पुलिस बल, महिला मजिस्ट्रेट घायल हुई हैं. सभी उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.