ETV Bharat / state

नालंदा: सब्जी मंडी में नहीं हो रहा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, किया गया शिफ्ट

'बिहारशरीफ बाजार समिति' में कोरोना गाइडलाइनों का पालन नहीं होने के कारण उसे दूसरे जगह पर खुले में शिफ्ट कर दिया गया. साथ ही दुकानदारों से नियमों का पालन करने की अपील की गई.

Vegetable market Shifted due to not follow of social distancing in Bihar Sharif Bazar Samiti
Vegetable market Shifted due to not follow of social distancing in Bihar Sharif Bazar Samiti
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 4:32 PM IST

नालंदा: राज्य में इन दिनों कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इससे बचाव को लेकर वैक्सीनेशन जारी है. वहीं, सरकार की ओर से कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं. लेकिन 'बिहारशरीफ बाजार समिति' में इन गाइडलाइनों की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती हैं. यहां पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगती है.

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

जिला प्रशासन को जब ये जानकारी मिली कि बाजार समिति में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है, तब ये कार्रवाई की गई. भीड़ नहीं लगे, इसको लेकर फुटपाथी दुकानदारों को नीयत स्थान से हटकर मंडी परिसर में उत्तर-पश्चिम किनारे दुकान लगाने को कहा गया. साथ ही सब्जी मंडी को किसी खुले स्थान में शिफ्ट किया गया ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

करवाई गई सारी सुविधा उपलब्ध
हालांकि सब्जी विक्रेता नए स्थल पर सब्जी बेचने को लेकर राजी नहीं हुए. लेकिन जब उसे सरकारी गाइडलाइनों की जानकारी दी गई तो मान गए. साथ ही नए स्थान पर पेयजल और शेड की व्यवस्था करने की मांग की. इसके बाद प्रशासन की ओर से सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई.

नियमों का पालन करने की अपील
एसडीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि बाजार समिति में सुबह के समय में काफी भीड़ होती थी. भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. संक्रमण फैलने का भी काफी खतरा बना हुआ था. इसलिए सभी किसानों और दुकानदारों से नियमों का पालन करने की अपील की गई और नए जगह पर सब्जी क्रय-बिक्री का कारोबार करने को कहा गया. इसे किसानों ने मान लिया है.

नालंदा: राज्य में इन दिनों कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इससे बचाव को लेकर वैक्सीनेशन जारी है. वहीं, सरकार की ओर से कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं. लेकिन 'बिहारशरीफ बाजार समिति' में इन गाइडलाइनों की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती हैं. यहां पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगती है.

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

जिला प्रशासन को जब ये जानकारी मिली कि बाजार समिति में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है, तब ये कार्रवाई की गई. भीड़ नहीं लगे, इसको लेकर फुटपाथी दुकानदारों को नीयत स्थान से हटकर मंडी परिसर में उत्तर-पश्चिम किनारे दुकान लगाने को कहा गया. साथ ही सब्जी मंडी को किसी खुले स्थान में शिफ्ट किया गया ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

करवाई गई सारी सुविधा उपलब्ध
हालांकि सब्जी विक्रेता नए स्थल पर सब्जी बेचने को लेकर राजी नहीं हुए. लेकिन जब उसे सरकारी गाइडलाइनों की जानकारी दी गई तो मान गए. साथ ही नए स्थान पर पेयजल और शेड की व्यवस्था करने की मांग की. इसके बाद प्रशासन की ओर से सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई.

नियमों का पालन करने की अपील
एसडीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि बाजार समिति में सुबह के समय में काफी भीड़ होती थी. भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. संक्रमण फैलने का भी काफी खतरा बना हुआ था. इसलिए सभी किसानों और दुकानदारों से नियमों का पालन करने की अपील की गई और नए जगह पर सब्जी क्रय-बिक्री का कारोबार करने को कहा गया. इसे किसानों ने मान लिया है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.