नालंदाः कोरोना से सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी पहल तेज कर दी है. कोविड वैक्सीनेशन के पांचवे चरण को लेकर रविवार से 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीनेट करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए बिहार सरकार द्वारा वैक्सीन की आपूर्ति जिले में करा दी गई है. वहीं वैक्सीनेशन के पहले दिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लेने वालों की लंबी कतारें दिखाई दी.
इसे भी पढ़ेंः DM ने पीपीई किट पहनकर विम्स पावापुरी अस्पताल का किया निरीक्षण, जाना मरीजों का हाल
सुबह से ही लोग पहुंचने लगे वैक्सीनेशन सेंटर
टीका लेने के लिए सुबह से ही लोग अपने-अपने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गये और टीकाकरण के शुरू होने का इंतजार करते देखे गए. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ जुटने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन होता हुआ नहीं दिखा.
अधिकांश लोगों के द्वारा पूर्व में ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया गया था. वैसे लोग ही टीका लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये. नालंदा जिले को कोल्ड चेन में 960 वायल वैक्सीन दी गई है.
वैक्सीन की मात्रा कम है
डीआईओ डॉ. राम मोहन सहाय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार से 18-44 साल के सभी लाभार्थियों को टीका दिया जाना है. चूंकि लाभार्थी के अनुपात में वैक्सीन की मात्रा कम है, इसलिए पहले पीएचसी स्तर पर ही सेशन सत्र आयोजित किए गये हैं.
वैक्सीन की संख्या के अनुसार 9600 लाभार्थियों के लिए कराया गया है. इसलिए वैक्सीन की उपलब्धता एवं रजिस्ट्रेशन की संख्या को देखते हुए सेशन प्लान तैयार किया गया है.