ETV Bharat / state

नालंदा में यूपी के मजदूर की मिट्टी में दबकर मौत, एनएच निर्माण में कर रहा था काम - bihar news

UP laborer dies in Nalanda: बिहार के नालंदा में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की मौत हो गई है. मजदूर एनएच निर्माण में काम कर रहा था. चेरो ओपी के धोबापुल के पास मिट्टी से दबकर उसकी मौत हो गई.

नालंदा में मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत
नालंदा में मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 7:38 PM IST

नालंदा: जिले में उस वक्त अफरातफरी की स्थिति बन गई जब मिट्टी से दबकर यूपी के एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान यूपी के देवरिया जिला निवासी रामकृपाल यादव का 28 वर्षीय पुत्र मुरारी प्रसाद के रूप में हुई है. इस मामले में एसपी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहे मृतक के दोस्त ने बताया कि धोबा नदी पर पुल निर्माण का काम चल रहा है. उसी में युवक लेबर के तौर पर मजदूरी कर रहा था.

नालंदा में मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत: जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर में काम करने के दौरान अचानक मिट्टी मजदूर के ऊपर गिर गई जिसके नीचे वह दब गया. यह घटना और बड़ी हो सकती थी अगर दूसरे मजदूर भी वहां मौजूद रहते लेकिन गनीमत रही कि घटना के वक्त मुरारी प्रसाद घटनास्थल पर अकेला मौजूद था. दरअसल दूसरे साथी कुछ काम में व्यस्त थे जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि मुरार को अपनी जान गंवानी पड़ी.

"यूपी के देवरिया का रहने वाला है. उसकी मिट्टी में दबकर मौत हो गई. गावर का प्रोजेक्ट है."- मजदूर

उत्तर प्रदेश के देवरिया का है मजदूर: अचानक मिट्टी के नीचे दबने से मौके पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. हादसे के बाद अन्य मजदरों ने मुरारी को मिट्टी के बाहर निकाला और तुरंत रेफरल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. इलाज के दौरान मजदूर की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, घटना के संबंध में चेरो ओपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि "इस मामले में किसी को जानकारी नहीं थी. जब पता चला तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर विधिसम्वत कार्रवाई की जा रही है."

इसे भी पढ़ेंः Nalanda Murder: पटना के ईंट भट्ठा मालिक की हत्या, पैसे के लेनदेन में पीट-पीटकर मार डाला

नालंदा: जिले में उस वक्त अफरातफरी की स्थिति बन गई जब मिट्टी से दबकर यूपी के एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान यूपी के देवरिया जिला निवासी रामकृपाल यादव का 28 वर्षीय पुत्र मुरारी प्रसाद के रूप में हुई है. इस मामले में एसपी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहे मृतक के दोस्त ने बताया कि धोबा नदी पर पुल निर्माण का काम चल रहा है. उसी में युवक लेबर के तौर पर मजदूरी कर रहा था.

नालंदा में मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत: जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर में काम करने के दौरान अचानक मिट्टी मजदूर के ऊपर गिर गई जिसके नीचे वह दब गया. यह घटना और बड़ी हो सकती थी अगर दूसरे मजदूर भी वहां मौजूद रहते लेकिन गनीमत रही कि घटना के वक्त मुरारी प्रसाद घटनास्थल पर अकेला मौजूद था. दरअसल दूसरे साथी कुछ काम में व्यस्त थे जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि मुरार को अपनी जान गंवानी पड़ी.

"यूपी के देवरिया का रहने वाला है. उसकी मिट्टी में दबकर मौत हो गई. गावर का प्रोजेक्ट है."- मजदूर

उत्तर प्रदेश के देवरिया का है मजदूर: अचानक मिट्टी के नीचे दबने से मौके पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. हादसे के बाद अन्य मजदरों ने मुरारी को मिट्टी के बाहर निकाला और तुरंत रेफरल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. इलाज के दौरान मजदूर की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, घटना के संबंध में चेरो ओपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि "इस मामले में किसी को जानकारी नहीं थी. जब पता चला तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर विधिसम्वत कार्रवाई की जा रही है."

इसे भी पढ़ेंः Nalanda Murder: पटना के ईंट भट्ठा मालिक की हत्या, पैसे के लेनदेन में पीट-पीटकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.